धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव
Share

धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव, भये प्रकट कृपाला… संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश, अयोध्या शोध संस्थान एवं जिला प्रशासन मेरठ द्वारा राम नवमी के अवसर पर ” भगवान श्री राम के जन्म महोत्सव,, को धूम धाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 9 बजे जैन विवाह मंडप सदर से मातृ शक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा के आयोजन से हुआ जिसमें सुन्दर सुन्दर झांकियां थीं जिसमें अखण्ड भारत माता की विशेष झांकी एवं बैंड आकर्षण का केंद्र रहेे l ड्रोन से पुष्प वर्षा हुई राज्यसभा सांसद कांता कर्दम व केंट विधायक अमित अग्रवाल ओर संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल व पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने पूजन करके यात्रा को प्रारंभ किया एवं काली पलटन मंदिर के द्वार पर कलश यात्रा का भव्य दिव्य स्वागत भी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों महेश सिंघल आदि द्वारा किया गया l औघढनाथ मन्दिर परिसर में बाल काण्ड बधाई गीत, सोहर गीत, नेग, पालना झुला आदि गीतों के साथ साँस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति ने इस सांस्कृतिक उत्सव को भव्यता प्रदान की l कार्यक्रम की संयोजक श्री मति नीता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता की जय की प्रस्तुति उसके पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा का चित्रण हुआ तदुपरांत स्पंदन ग्रुप द्वारा गायन व
अग्रवाल समाज महासभा समिति द्वारा भक्ति गीत
इनरव्हील क्लब जो राम को लाये है की प्रस्तुति
संस्कारों की पाठशाला के बाल कलाकारों द्वारा भजन व बीना वाधवा की भजन प्रस्तुति फिर
अनन्त योग ग्रुप की प्रस्तुति , भजन
साधना धाम ग्रुप
अग्र चेतना परिषद व
योग आंजली योग ग्रुप की महिलाओं द्वारा अनुपम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं
य़ह राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम अद्भुत एवं अविस्मरणीय रहा.. प्रशासन , समाज के सभी माताओं बहनो एवं प्रबुद्ध जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l श्री राम नवमी पर राम जन्म के सुन्दर आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने l
कार्यकम में जिलाधिकारी दीपक मीणा एडीएम दिवाकर सिंह सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सांसद कांता कर्दम विधायक अमित अग्रवाल धर्मेंद्र भारद्वाज हरिकांत अहलूवालिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विनोद भारतीय दर्शन लाल अरोरा जी अरुण जिंदल जी भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल जिला अध्यक्ष विमल शर्मा छावनी परिषद उपाध्यक्ष बीना वाधवा महिला मोर्चा से वर्षा कौशिक डॉली गुप्ता अंजली गुप्ता संगीता पंडित अंकित सिंघल विशाल कनोजिया मनमोहन भल्ला अमन गुप्ता नीरज राठौर धर्मेंद्र सोनकर रीना सिंघल आदि सहयोगी रहे

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *