घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी फैल गयी। चीख पुकार मच गयी। मारपीट में जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, शहर के सदर क्षेत्र में धारदार हथियार चले। बताया जाता है कि गुरूवार की रात को थाना सदर बाजार के मेहताब इलाके में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी

मेरठ/ शहर के सदर क्षेत्र में धारदार हथियार चले। बताया जाता है कि गुरूवार की रात को थाना सदर बाजार के मेहताब इलाके में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। बात ज्यादा बढ़ गयी और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी फैल गयी। चीख पुकार मच गयी। मारपीट में जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार फैसल के बेटे और अय्यूब के बेटे के बीच खेल-खेल में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसको लेकर दोनों पक्ष नासमझी दिखाते हुए भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में फैसल बुरी तरह घायल हो गया। घायल फैसल निवासी बाग मेहताब की पत्नी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा बाहर सड़क पर खेल रहा था। तभी पास के रहने वाले अय्यूब के पुत्र राशिद की कुछ बात हो गई थी। जब वह घर पर आकर गाली गलौज करने लगा। जब इस बात का विरोध किया तो साजिद, रशीद, आसिफ, शाहिद व चमन भी आ गए। इन्होंने मिलकर उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको मेडिकल के लिए भेज दिया।
कैंपस में छुर्रेबाजी

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस के सर छोटू राम परिसर में गुरूवार की रात घूम रहे आशूतोष पांडे निवासी सीवान बिहार पर हथियारों से लैस कुछ युवकों ने हमला कर दिया। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जानकारी मिली है कि आशूतोष पांडे कैंपस के हॉस्टल में अभिनव निवासी गोरखपुर व प्रत्युष निवासी लखनऊ के साथ रहता है। घटना की नामजद करते हुए तहरीर दी गयी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।