DIG-बेहतर पुलिसिंग पर जोर
मेरठ/ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बागपत की अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस/नफीस शाखाओं के निरीक्षण के दौरान सख्त हिदायतें दीं। उन्होंने अपराध शाखा की विवेचनाओं का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। डीआईजी नैथानी ने कहा कि अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण करें। क्षेत्राधिकारी अपराध द्वारा 15 दिवस में व पुलिस अधीक्षक द्वारा एक माह में अर्दली रूम किया जाये। वारदात की सूचना पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल मौके पर पहुंचे। 7 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य जाये। यूपी-112 / कन्ट्रोल रूम से समन्वय रखें, केवल थानो पर ही निर्भर न रहे। स्वॉट/ सर्विलांस टीम को अधिक सक्रिय रखें, डीसीआरबी गैंग पंजीकरण की कार्यवाही समय से करें। गुमशुदाओं की तलाश में आॅपरेशन खुशी से कम समय में बरामदगी का प्रयास करें, सीसीटीएनएस से प्राप्त आॅनलाईन आवेदन सेवाए तीन दिन की समय सीमा में पूर्ण करें। एमवी एक्ट में सीज वाहनों, जो दावा रहित है का मिलान लुटे व चोरी हुए वाहनों से कराये व आपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत कार्यवाही में तेजी लाएं।