डीआईजी का जीरो क्राइम रेट पर जोर

डीआईजी का जीरो क्राइम रेट पर जोर
Share

डीआईजी का जीरो क्राइम रेट पर जोर,

मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज की मासिक समीक्षा बैठक में शासन की मंशानुसार अपराधों के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति पर काम करने के निर्देश दिए। बैठक में मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड के जनपद प्रभारियों के साथ कैंप आॅफिस पर मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। डीआईजी नैथानी ने महिलाओं/बच्चों व गम्भीर अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं शिकायतों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका निस्तारण करने एवं आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिए गये। उन्होंने आपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिला ने पर जोर दिया। आॅपरेशन शस्त्र के तहत शत प्रतिशत सत्यापन व शासनादेश का कडाई से पालन की बात कही। आॅपरेशन पहचान को लेकर गंभीरता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवेचना के एक माह तक विवेचना लम्बित पर सीओ व दो माह पर एएसपी और तीन माह पर एसपी स्वत: संज्ञान लें। छुट्टा गोवंश गोशाला भेजे जाएं। गौवध पर एनएसए/गैंगस्टर की कार्रवाई करें। अवैध खनन व भूमाफियों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। पेशेवर अपराधियों पर नजर रखने तथा पुलिस गश्त पर भी डीआईजी नैथानी ने जोर दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *