विवेचना निस्तारण अभियान मे अंसतोषजनक प्रदर्शन करने पर क्षेत्राधिकारी अनूपशहर व सदर देहात मेरठ का स्पष्टीकरण तलब, पिछली समीक्षा के बाद विवेचना निस्तारण मे सर्किल सरधना, सिकन्द्राबाद एवं हापुड़ नगर का प्रदर्शन रहा सराहनीय, समीक्षानुसार परिक्षेत्र मे विवेचको की कोई कमी नही, पर्याप्त संख्या मे है विवेचक, अच्छे पर्यवेक्षण की आवश्यकता है- डीआईजी
मेरठ। विवेचनाओं के निस्तरण में देरी पर DIG कलानिधि नैथानी ने सख्ती दिखाई है। इसी के चलते उन्होंने मेरठ के सीओ सरधना से जवाब तलब किया है वहीं दूसरी ओर विवेचना निस्तारण के लिए सिकंदराबाद व हापुड़ नगर को शाबाशी मिली है। DIG नैथानी महोदय ने विवेचना निस्तारण हेतु परिक्षेत्र स्तर पर “ऑपरेशन विवेचना” अभियान चलाया हुआ है। अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ की 31 मई तक सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं की कैम्प कार्यालय पर सर्किलवार समीक्षा की गयी। लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा से सर्किल सदर देहात जनपद मेरठ व अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर का असंतोषजनक प्रदर्शन रहा है, दोनो ही सर्किलो मे विवेचना निस्तारण के सापेक्ष लंबित विवेचनाओ मे बढौत्तरी प्रदर्शित हुई है । सर्किल सदर देहात मे 08 व अनूपशहर मे 36 विवेचनाओ की वृद्धि हुई है। दूसरी ओर जनपद मेरठ के सरधना सर्किल , बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद सर्किल एवं हापुड के नगर सर्किल द्वारा विवेचना निस्तारण मे अच्छा प्रदर्शन किया गया है इनका कार्य व प्रयास सराहनीय रहा है। इसके अलावा परिक्षेत्र के अन्य सर्किलो ने भी विवेचना निस्तारण अभियान के अन्तर्गत अच्छा प्रदर्शन किया गया है जो शासन एवं मुख्यालय की मंशानुरुप है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्किल क्रमशः सिकन्द्राबाद मे पूर्व की 384 विवेचना के सापेक्ष 301, हापुड नगर मे 332 विवेचना के सापेक्ष 231 तथा सरधना मे 269 विवेचनाओ के सापेक्ष 217 विवेचना लम्बित है। इनके द्वारा विवेचना निस्तारण मे अच्छा प्रयास किया गया है जो सराहनीय है। वही दूसरी ओर सर्किल सदर देहात मेरठ मे पूर्व की लम्बित विवेचना 268 के सापेक्ष 276 तथा अनूपशहर मे 136 के सापेक्ष 172 हो गयी है। दोनो सर्किलो मे विवेचना निस्तारण के सापेक्ष लम्बित विवेचनाओ मे बढौत्तरी हुई है जो कि निराशाजनक है। DIG नैथानी ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदो मे विवेचको की कोई कमी नही है पर्याप्त संख्या मे निरीक्षक/उपनिरीक्षक जनपदो मे तैनात है, फिर भी मुख्यालय एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाये जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान मे कुछ सर्किलो मे विवेचनाओ का संतोषजनक निस्तारण नही हुआ है, इसके लिए क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किलो मे सही पर्यवेक्षण की आवश्यकता है। परिक्षेत्र के जनपदो मे कुल 266 निरीक्षक एवं 2621 उपनिरीक्षक नियुक्त है , जिनमे जनपद मेरठ मे 90 निरीक्षक, 1161 उपनिरीक्षक, जनपद बुलन्दशहर मे 77 निरीक्षक, 683 उपनिरीक्षक, जनपद बागपत मे 51 निरीक्षक, 297 उपनिरीक्षक तथा जनपद हापुड मे 48 निरीक्षक, 480 उपनिरीक्षक तैनात है। समीक्षा से पाया कि इस प्रकार एक विवेचक पर औसतन तीन से कम विवेचनाए होनी चाहिए। महोदय द्वारा चारो जनपद प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि टास्क के अनुसार विवेचनाओ का आवंटन कर अधिक से अधिक निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। DIG नैथानी ने ने स्पष्ट किया कि विवेचनाओं का गुणवत्तापरक त्वरित निस्तारण हो, ताकि जनता को लाभ मिल सके, मुकदमो के समयबद्ध निस्तारण से जहां एक ओर जनता को समय से न्याय मिलता है, वहीं पुलिस के विरूद्ध आने वाली शिकायतों में भी कमी आती है।
चैस की नयी सनसनी डी गुकेश का डंका
यूक्रेन बना रूस के लिए मौत का देवता
प्रिया की रिंकू से सगाई 8 जून को