शहर में पैदल घूमे डीआईजी-लोगों की मुलाकात

kabir Sharma
4 Min Read

मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने साला निरीक्षण के दौरान एलआईयू ( स्थानीय अभिसूचना इकाई ) अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल के कार्यों की समीक्षा की तथा रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र निरीक्षण के बाद उन्होंने शहर में पैदल गश्त की। इस दौरान कई अधिकारी भी उनके साथ मौजद रहे। डीआईजी पैदल ही शाही ईदगाह व राजराजेश्वर मंदिर एवं आकस्मिक निरीक्षण थाना कोतवाली पहुंचे। दरअसल डीआईजी नैथानी रेंज के जनपद बुलंदशहर निरीक्षण को पहुंचे थे। वार्षिक निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति व आॅपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल के कार्यो की समीक्षा की। अभियोजन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

डीआईजी नैथानी ने आगामी त्यौहार अलविदा जुमा, ईद व नवरात्र, रामनवमी के दृष्टिगत शहर स्थित शाही ईदगाह व राजराजेश्वर मंदिर का भ्रमण कर पैदल गश्त किया गया तथा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी श्लोक कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन नवीन कुमार दूबे, डीजीसी क्रिमिनल राहुल उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंकर प्रसाद, एसपी सिटी नरेश कुमार, एएसपी लाइन रिजुल, प्रभारी एलआईयू निरीक्षक नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। डीआईजी ने कार्यालय के उच्चीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यालय को आगन्तुक शुलभ बनाया जाये। एलआईयू अपना दायरा बढाये और सभी लोग सतर्क रहकर सूचना एकत्र करें। बीट कर्मी विस्तृत सूचना प्रेषित करें, यदि किसी बीट में प्रायोजित अपराध हो रहा है तो बीट कर्मी के कार्यो की समीक्षा करें। सभी एलआईयू कर्मी अपनी बीट मे रहें मुख्यालय से बीट न चलाये। बीट प्रभारी देखें की नये नये दल कलैक्ट्रेट मे ज्ञापन देते है, उनके कार्ड जारी करें तथा जो लोग आदतन धरना प्रदर्शन कर रहे है, उनके कार्ड खोले जाये। छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराए। विदेशी नागरिको के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें, विलंब करने या सूचना छिपाने पर होटल को नोटिस जारी करें एवं विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करें। जमात में जनपद मे आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगो के बारे में आसूचना संकलन कर वरिष्ठ अधिकारियों को समय से अवगत कराए ।


अभियोजन मे बुलन्दशहर पूरी रेंज मे प्रथम स्थान पर है जो प्रसंशनीय है। नये कानून बीएनएस के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराध मे जनपद बुलन्दशहर मे सजा करायी गयी है । मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा कराई जाये । सबसे पुराने 50 केसो की सूची अभियोजन शाखा, पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि पैरवी करके उनका शीघ्र निस्तारण कराया जा सके। सरकारी कर्मचारी गवाही देने में लापरवाही न करें। पुलिस कर्मियों की गवाही प्रत्येक दशा में हो जाए। सम्मन/ वारण्ट तामीला की स्थिति स्पष्ट कर लें, जिन थानो पर कुर्की वारण्ट ज्यादा है और तामीला समय से नही हो पा रहा है, उनकी समीक्षा की जाये। कोर्ट पैरोकार, सम्मन वारण्टों की प्रतिदिन थाने मे जाकर एन्ट्री करायें।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes