पुरा महादेव पहुंचे DIG

पुरा महादेव पहुंचे DIG
Share

पुरा महादेव पहुंचे DIG,

मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी महादेव शिव के सिद्धपीठ पौराणिक व प्राचीन पुरा महादेव मंदिर पहुंचे और शिवरात्री पर्व के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान डीआईजी नैथानी ने पुरा महादेव मन्दिर परिसर में पैदल गश्त कर मेले की व्यवस्थाओं को परखा। डीआईजी ने हिदायत दी कि कांवड़ियों को जलाभिषेक में समस्या न हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग कराई जाये, जिससे मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन न जाने पाये। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाकर लागू करें। वहीं बैरियर और बैरिकेडिंग कर बनाएं व्यवस्था पुलिस ड्यूटी से लेकर सभी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रृद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने को कहें। साथ ही ड्यूटी समय-समय पर बदलती रहे। कांवड़ मार्ग, मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। कंट्रोल रूम बनाकर उससे सारे कैमरों को जोड़ें। पूरा मेला क्षेत्र अंडर सीसीटीवी होना चाहिए। मेले में किसी प्रकार की छेड़खानी, स्नैचिंग या दूसरी घटनाएं न हों इसके लिए पुलिस तैनात रहे।
जहां एंटी रोमियो, गुंडा दमन दल भी एक्टिव रहे कांवड़ मार्ग, मेला क्षेत्र, संवेदनशील, अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में बैरियर लगाकर पुलिस डिप्लॉय करें। मेले में छेड़छाड़, मारपीट जैसी घटनाओ को रोकने के लिए एंटी रोमियो, गुंडा दमन दल, महिला पुलिस सभी लगाएं। एलआईयू, एएस चैक टीम भी एक्टिव रहे। मंदिर परिसर और गर्भगृह में एक्सिस कंट्रोल किया जाए। फायर सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रखें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *