DIG ने की मिशन शक्ति की समीक्षा

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

अभियान के दौरान 2474 स्कूलों व 33489 व्यक्तियो की चौकिंग तथा सौ किए गए अरेस्ट

स्टंटबाजों पर कार्रवाई, शासकीय व जाति सूचक शब्द हटवाए, गाड़ियों ने काली फिल्म उतावाई

मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने मिशन शक्ति फेज-पांच अभियान के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि रेंज के एण्टी रोमियो स्क्वाडों ने ्अभियान के दौरान 2474 स्कूल, कॉलेज, बाजार, माल आदि स्थानो पर 33489 व्यक्तियो की चौकिंग की गयी, इस दौरान 110 व्यक्तियों को गिरफ्तार व 87 एफआईआर दर्ज किए। 24171 व्यक्तियो को चेतावनी जारी की गयी तथा 865 व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 126,135,170 बीएनएसएस आदि के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है । इसके अलावा रेंज में 8227 पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों द्वारा 2134 स्थानो पर चैकिंग की गई जिनके द्वारा 32089 वाहन चैक किये। चैकिंग के दौरान 277 वाहनो से काली फिल्म, 85 वाहनो से हूटर, 27 वाहनो से बत्ती, 977 वाहनो से शासकीय एवं जाति सूचक शब्द हटवाये गये तथा 359 वाहनो पर गलत नंबर प्लेट लगे होने पर कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त 22619 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई एवं 3095 वाहनो का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया तथा 36 वाहनो को सीज किया गया। बुलन्दशहर व हापुड़ में 03 व्यक्तियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ 7698 पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों ने अभियान चलाकर 30287 वाहन चैक किये। मेरठ व बुलन्दशहर में 02-02 अभियोग पंजिकृत कर 02-02 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । स्टंट बाजी करने वाले 271 वाहनो के चालान किये गये एवं 22 वाहनो को सीज किया गया है ।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम/ वार्ड/ न्याय पंचायत में भ्रमण कार्यक्रम- 1865 बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 3131 अन्य विभागो के क्रमियो के साथ 1116 ग्राम पंचायत/ वार्डो में कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं सरकारी योजनाओ के लाभ बताये गये । आयोजित कार्यक्रमो में 247 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया है । घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ का चिन्हीकरण/ जेल से रिहा अभियुक्तों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई- 529 महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 991 ग्राम/ वार्डो का भ्रमण किया गया जिसमें पुलिस तक न पहुँचने वाली परन्तु घरेलु हिंसा से पीडित 243 महिलाओं एवं बालिकाओ को चिन्हित कर 187 की कांउन्सलिंग करते हुए विधिक सहायता उपलन्ध करायी गई है। महिला सम्बन्धी अपराधो में वर्ष 2025 मे जेल से रिहा हुए 511 अभियुक्तो का सत्यापन किया गया । सत्यापन के दौरान 317 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई । महिला अपराधो से सम्बन्धित संवेदनशील स्थानो/ हॉटस्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन- 302 संवेदनशील स्थानो पर 760 कैमरे अधिष्ठापित किये गये है । सर्किल स्तर पर स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र/ शिशु गृह (Creche)- परिक्षेत्र के 05 सर्किलो ब्रह्मपुरी, डिबाई, अनूपशहर, बागपत, हापुड़ नगर पर परिवार परामर्श केन्द्र एवं शिशु ग्रह स्थापित किये गये है। जिनमे कुल 18 परामर्श दाता नियुक्त किये गये है ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *