छह साल पूरे कर चुके दरोगाओं को रेंज के दूसरे जनपदों में भेजामेरठ से सबसे ज्यादा 54 उपनिरीक्षकों जिनको छह साल हो चुके हैं उनको यहां से दूसरे जनपदों के लिए चलता किया
मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने चौंकाते हुए एकाएक तवादला एक्सप्रेस चला दी। रेंज में एक जनपद में छह साल से जमे 115 उपनिरीक्षकों को दूसरे जनपदों में भेजा गया है। डीआईजी नैथानी ने बताया कि मेरठ से सबसे ज्यादा 54 उपनिरीक्षकों जिनको छह साल हो चुके हैं उनको यहां से दूसरे जनपदों के लिए चलता किया है। मेरठ से रवाना किए गए उपनिरीक्षकों को बुलंदशहर, हापुड़ व बागपत भेजा गया है। इसी प्रकार बुलंदशहर से 35 उपनिरीक्षकों को दूसरे जनपद में भेजा गया है। इनको मेरठ, बागपत व हापुड़ भेजा गया है। बागपत से 5 उपनिरीक्षक मेरठ भेजे गए हैं, जबकि हापुड़ से 21 उपनिरीक्षों का तवादला मेरठ, बागपत व बुलंदशहर किया गया है।
DIG ने की समीक्षा 2 माह में 563 गिरफ्तार
डीआईजी नैथानी का मास्टर स्ट्रोक