रोड सेफ्टी पर DIG जी सख्त 333 का चालान

रोड सेफ्टी पर DIG जी सख्त 333 का चालान
Share

रोड सेफ्टी पर DIG जी सख्त 333 का चालान,

मेरठ/सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए डीआईजी कलाधिनि नैथानी के निर्देश पर रेंज में चलाए गए 15 दिनी विशेष अभियान के दिन रविवार को 333 वाहनों का चालान किया गया। रोड सेफ्टी के चालान से लापरवाही से वाहन चालाने वालों में हड़कंप मचा रहा। चालान से बचने के लिए वो इधर उधर भागते नजर आए। डीआईजी नैथानी ने बताया कि अभियान के दौरान ओवर स्पीडिंग एवं रॉग साइड ड्राइविंग वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। बैकलाइट / कोहरा लाइट के नियम उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा कोहरे को देखते हुए परिक्षेत्र में 3410 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। उन्होंने बताया कि रेन्ज के चारों जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध 333 वाहनों का चालान कर, 38 हजार रुपये शमन शुल्क किया गया एवं रॉग साइड ड्राईविंग के विरूद्ध 2099 चालान कर 89 हजार रुपये शमन शुल्क किया गया। इसके साथ ही बैक लाइट / कोहरा लाइट से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने पर 200 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 3410 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये।
ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध मेरठ में 79 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 12, हजार, बुलंदशहर में 41 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 10, हजार, बागपत में पांच वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 2, हजार व हापुड़ में 208 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 14, हजाररुपये किया गया। ।
रॉग साइड ड्राइविंग के विरूद्ध मेरठ में 766 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 24,500 रुपये, बुलंदशहर में 498 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 29,500, बागपत में 237 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 3, हजार व हापुड़ में 598 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 32, हजार रुपये किया गया।
बैक लाइट/कोहरा, लाइट से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन के तहत मेरठ में 36 वाहनों, बुलंदशहर में 81, बागपत में दो वाहनों व हापुड़ में 81 वाहनों यानि रेंज में कुल 200 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
मदद भी की
हादसों को रोकने के लिए डीआईजी के निर्देश पर रेंज की पुलिस फोर्स मदद भी कर रही है। इसी के चलते रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। मेरठ में 680, बुलंदशहर में 892, बागपत में 873 और हापुड़ में 965 वाहनों यानि रेंज में कुल 3410 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगायी गयी।

रेंज के गुड वर्क
डीआईजी के तौर पर कलानिधि नैथानी के कमान संभालने के बाद रेंज की पुलिस फोर्स के आउटपुट में इजाफा हुआ है। इसी क्रम में मेरठ के थाना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम की ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी दो बदमाश गिरफ्तार किए। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकडेÞ। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी माल बरामद किया। थाना परतापुर पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार चोरी किये 9920/- रुपए तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रोड बरामद की। इसके अलावा नकली नोट को का कारोबार करने वाले दो बदमाश दबोचे। खरखौदा पुलिस ने शातिर चोर गिरफ्तार कर टिप्लर, ट्राली व एक ट्रैक्टर महिन्द्रा बरामद किया, जबकि बुलंदशहर की थाना अररिया पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में दो घायल बदमाश् व उनके एक साथी के गिरफ्तार किया। लूटी गयी कार, नकदी व अन्य समान भी बरामद किया। थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित अपराधी गिरफ्तार कर अवैध असलाह बरामद किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *