मकर संक्राति पर DIG की हिदायत

मकर संक्राति पर DIG की हिदायत
Share

मकर संक्राति पर DIG की हिदायत,

मेरठ/मकर संक्राति पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए डीआईजी कलाधिनि नैथानी में पुलिस कर्मियों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर अधिक चौकसी बरती जाए। उन्होंने बताया कि
मकर संक्रांति के अवसर पर परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में 25 स्थलों पर स्नान/ मेले का आयोजन, एक शोभायात्रा, 17 भंडारे एवं 19 अन्य कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं, जिसमें जनपद मेरठ में चार स्थलों पर स्नान / मेले का आयोजन, एक शोभायात्रा, छह भंडारे। बुलंदशहर में 13 स्थलों पर स्नान/ मेले का अयोजन और दर्जन भर कार्यक्रम, बागपत में सात स्थलों पर स्नान / मेले का अयोजन, दो भंडारे और सात अन्य कार्यक्रम व हापुड़ में स्नान/मेले का अयोजन और 9 भंडारे होने प्रस्तावित हैं। सभी क्षेत्राधिकारियों को मकर संक्रांति के कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देश दिया है। थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जहां पर भीड़ की अधिक संभावना हों, वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्नेचर, जेबकतरों, मनचलों आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। स्नान घाटों पर एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम, स्थानीय गोताखोर तैनात कर लिए जाएं ताकि किसी अपरिहार्य स्थिति से बचाव किया जा सके।
ये हुए गुडवर्क
डीआईजी कलाधिनि नैथानी ने बताया कि मेरठ के थाना मेडिकल पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत 30-40 लाख रुपए की ज्वैलरी व कैश लूटने की घटना का मात्र 24 घंटे में सफल अनावरण किया गया। लूटा गया बरामद हो गया है। थाना सरूरपुर पुलिस ने गौकशी के कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया है। थाना नौचन्दी पुलिस ने महिलाओं से छेड़खानी व जान से मारने की नियत से उनके चेहरे व सिर पर नुकीले सूजे से हमला करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ में पकड़ा है। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा समर गार्डन चौकी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों सुहेल गार्डन, शाहजहां कालोनी, शानदार कालोनी आदि में निवास कर रहे व्यक्तियों /किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया ।
बुलन्दशहर की थाना कोतवाली नगर पुलिस की शातिर गौकश बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 10,000/- रुपए का पुरस्कार घोषित बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किय है। स्वाट टीम व थाना अरनिया पुलिस द्वारा प्रायोजित कैंटर लूट की घटना का सफल अनावरण कैंटर मालिक/चालक व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। स्वाट टीमव थाना गुलावठी पुलिस व आरपीएफ टीम द्वारा रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से लोगों के द्वारा बैंक से निकाले गए रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो बदमाश किए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *