आपरेशन त्रिनेत्र ने दिलायी पुलिस को चौंकाने वाली सफलता
1 जनवरी से 22 मार्च तक अंजाम दी गयी 31 वारदातों का खुलासा
मेरठ/ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी की पहल पर रेंज में शुरू किए गए पुलिस का आॅपरेशन त्रिनेता अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहा है। आॅपरेशन त्रिनेत्र में रेंज की पुलिस ने 1 जनवरी से लेकर 22 मार्च तक वो अनसुलझी वारदात सुलझा डाली जिनका शिकार होने वालों को कोई उम्मीद बाकि नहीं रह गयी थी, लेकिन आॅपरेशन त्रिनेत्र उनके लिए उम्मीद की किरण बना। दरअसल आॅपरेशन त्रिनेत्र के तहत डीआईजी के निर्देश पर रेंज में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इनके शानदार परिणाम सामने आए और नतीजा सबके सामने हैं।
सामान मिला तो खिले पीड़ितों के चेहरे
जिन लोगों का सामान किसी भी वजह से चोरी हो गया था आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पुलिस ने जब उनका सामान लौटाया तो पीड़ितों के चेहरे खिल उठे उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। यह सब आॅपरेशन त्रिनेत्र की वजह से हो पाया। जिनके सामान मिले उनमें 31 पीड़ित शामिल हैं।
इनको मिली राहत
हापुड़ के देहलीगेट इलाके में 13 अक्तूबर 2024 को एक शख्स का धोखे से एटीएम बदलकर 1.36 लाख की रकम साफ कर दी थी। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। हापुड़ में 10 जनवरी को एक महिला का एटीएम बदलकर 80 हजार रुपए साफ कर दिए, सीसीटीवी की मदद बदमाशों को धर लिया। एक अन्य घटना में दो बदमाशों ने एक शख्स को बातों में उलझाकर उसके खाते से 30 हजार साफ कर दिए। इसके अलावा मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ठेले पर रखे दो एम्प्लीफायर साफ कर दिए और फरार हो गए। बुलंदशहर के कोतवाली इलाके में एक बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बुलंदशहर के कोतवाली इलाके में अज्ञात बदमाश एक वैगनआर चोरी कर ले गए। इसी थाना क्षेत्र से बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। हापुड के पिलखुवा में बदमाश घर में घुसकर चोरी कर ले गए। डीआईजी नैथानी ने बताया कि इसी तर्ज पर करीब 31 ऐसी वारदाते हैं सीसीटीवी की मदद से जिनका खुलासा संभव हो सका है। उन्होंनें बताया कि आॅपरेशन त्रिनेत्र के परिणाम बेहद शानदार रहे हैं।