होली पर डीआईजी के कडे निर्देश

होली पर डीआईजी के कडे निर्देश
Share

होली पर डीआईजी के कडे निर्देश,

मेरठ/  डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी त्यौहार होली एवं प्रचलित रमजान के मद्देनजर सतर्कता के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों के फोर्स द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च को कहा है साथ ही क्लस्टर मोबाईल में थाना/ चौकियों के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखने, जहां भी होलिका दहन हो वहां मौहल्ले की एक निगरानी समिति बनाने, गैर परम्परागत स्थान पर कोई होलिका होने देने तथा इसके लिए थाना व चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की गई है। डीआईजी नैथानी ने सख्त लहजे में कहा है कि माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए व संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों की निगरनी ड्रोन कैमरों से की जाए। साथ ही पैदल गश्त भी किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से रखी जाए सतर्क निगरानी। उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि होली पर मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में कुल 5285 स्थानों पर होलिका दहन होगा एवं 17 शोभा यात्राएं व 25 मेले आयोजित होना प्रस्तावित है। शोभायात्राओं के 26 स्थानो को एवं होलिका दहन के 408 स्थानों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। मेरठ में 1555, बुलन्दशहर में 2382, बागपत में 683 एवं हापुड में 665 स्थानो पर होलिका दहन होना है एवं होली के अवसर पर जनपद मेरठ में 06, बुलन्दशहर में 09 व हापुड में 02 शोभा यात्राएं निकाला जाना प्रस्तावित है।
ईद-उल-फितर के अवसर पर रेंज में कुल 471 ईदगाह तथा 1370 मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगीं। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र में कुल 23 जोन, 79 सैक्टर व 64 क्यूआरटी बनाई गई हैं। होलिका की ऊँचाई सीमित रखी जाए ताकि बिजली के तार के स्पर्श से बचा जा सके। होली जूलूस के मार्गो पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर ली जाए।

@Back Home


Share