डिमांड पूरी नहीं की तो बना दिया चार गुना एस्टीमेट

डिमांड पूरी नहीं की तो बना दिया चार गुना एस्टीमेट
Share

डिमांड पूरी नहीं की तो बना दिया चार गुना एस्टीमेट, मेरठ में  पीवीएनएल के एक जेई ने डिमांड पूरी न किए जाने से नाराज होकर कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले का चार गुना ज्यादा एस्टिमेट बना दिया। इसकी शिकायत सोमवार को चीफ इंजीनियर से की गयी है। तोफनपुर घोसीपुर जलालपुर हापुड़ रोड मेरठ निवासी फैजुद्दीन पुत्र ममदू ने घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इस पर लाइन मेन ने जो रिपोर्ट दी उसमें जहां कनेक्शन लगना है वहां यानि की फैजुद्दीन के घर की दूरी महज दस मीटर है। इतनी दूरी के लिए कनेक्शन शुल्क सारे खर्च मिलाकर मात्र दो हजार रुपए बनता है। कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले फैजुद्दीन ने बताया कि उसे कई दिन तक बिजली घर के चक्कर कटाते रहे। बाद में वह जेई से मिला। बकौल फैजुद्दीन जेई को उसने सारा माजरा बताया, लेकिन जेई ने जो बताया उससे उसके पांवों तले की जमीन खिसक गई। बकौल फैजुद्दीन जेई ने उसको बोला कि ऐसे कनेक् शन नहीं मिलता है। पांच हजार रुपए खर्च करने होंगे तब कनेक्शन मिलेगा। पांच हजार की बात सुनकर गरीब का दिल बैठ गया। वह राहत के लिए इधर उधर भटकता रहा, फिर किसी ने उसको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का नाम व फोन नंबर दे दिया। फैजुद्दीन ने लोकेश अग्रवाल से संपर्क किया। उन्हें सारा माजरा बताया। जो पेपर तैयार कराए थे वो भी दिखाए। लोकश अग्रवाल ने बताया कि जो पेपर हैं उसके हिसाब से दो हजार से ज्यादा का खर्च नहीं होना चाहिए। फिर  पांच हजार किस बात के मांगे जा रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पीवीएनएल अधिकारियों से बात की और पूरे मामले से अवगत कराते हुए पांच हजार की मांग करने वाले जेई की जांच कराए जाने की भी मांग की। लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पीवीएनएल चीफ इंजीनियर से भी उन्होंने मुलाकात की है। पूरे मामले से अवगत कराते हुए कनेक्शन लगवाने के साथ ही जांच कराए जाने की भी मांग की है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *