दीपावली पर मंडराया करोना BA.5.1.7 खतरा

दीपावली पर मंडराया करोना BA.5.1.7 खतरा
Share

  • दीपावली पर मंडराया करोना BA.5.1.7 खतरा, दीपावली के का जश्न मनाने के दौरान सभी को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए बैरिएंट BA.5.1.7 को लेकर सावधान किया है। गुजरात के एक रिसर्च सैंटर के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह कितना खतरनाक है।
  • देश में एक बार फिर मिला कोरोना का नया वैरिएंट BA.5.1.7
  • कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट बताया जा रहा है
  • गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने कोरोना के इस वैरिएंट का पता लगाया है
  • Omicron BF.7: कोविड (Covid 19) के मामलों में कमी देखते हुए. हर तरफ अब ढील दे दी गयी है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, हाल ही में भारत में ओमिक्रॉन (Corona New Variant) के एक नए सब-वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है और एक्सपर्ट ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है. कोरोना के सभी वैलिएंट  की तरफ यह बहुत ही खतरनाक तो है ही, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह उन सबसे पावरफुल भी है. तो चलिए जानते हैं कि  आखिर यह नया वैरिएंट कौन सा है और इसके लक्षण क्या क्या हैं.कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है. BA.5.1.7 नाम से जाना जाने वाला यह वायरस काफी तेजी से फैलता है. जानकारी के मुताबिक, भारत में BF.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के द्वारा पता लगाया गया है. इस नए वैरिएंट के मिलने के बाद विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट को ही माना जा रहा है. बता दें कि ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं और अब ये दुनिया भर में अपने पैर पसार रहे हैं.एक तरफ जहां पूरे देश में लोग उत्साहपूर्वक देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं एक्सपर्ट ने दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पहले भी उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी को भी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और अगर कोई लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत आइसोलेट भी हो जाना है. अलग अलग रिसर्चों की मानें, तो बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक माना जा रहा है. इसलिए कोशिश भर में हम सभी को विशेष ख्याल रखना चाहिए.
  • @Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *