गाजियाबाद में पांच करोड़ कीमत का एक फ्लैट भी है, जिस फ्लैट को रचित का बताया गया दरअसल वो उसका नहीं बल्कि उसके चाचा का है। शादी करने के लिए चाचा के फ्लैट को रचित का बता दिया गया।
मेरठ। पहले धोखे से शादी फिर दस लाख की डिमांड और डिमांड पूरी ना होने पर नवविवाहिता से डर्टी सैक्स की लत। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीपीनगर थाना के सुंदरम कालोनी में रहने वाली युवती कीर्ति जैन पुत्री प्रमोद जैन ने पति रचित जैन पुत्र राजेश जैन निवासी पर धोखे से शादी करने तथा शादी में बीस लाख का खर्चा कराने के बाद भी दस लाख और मांगने तथा दहेज के लिए मारपीट करने तथा आप्राकृति यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधा पर महिला थान पुलिस ने सभी नामजदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
चाचा का फ्लैट बताया अपना
कीर्ति ने बताया कि रिश्ते की बात करने आए पति के परिजनों ने बताया था कि रचित का गाजियाबाद में पांच करोड़ कीमत का एक फ्लैट भी है, जिस फ्लैट को रचित का बताया गया दरअसल वो उसका नहीं बल्कि उसके चाचा का है। शादी करने के लिए चाचा के फ्लैट को रचित का बता दिया गया।
सेक्स टेबलेट और डर्टी सैक्स

पीड़िता ने बताया कि उसका पति सेक्स की टेबलेट लेता है और उन्हें खाने के बाद वह डर्टी सैक्स यानि अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। उसने अपने पति को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब भी उसको समझाने का प्रयास करते वह दस लाख की डिमांड करने लगता। मारपीट करता और नशा करने के बाद डर्टी सैक्ट करता था।