चौबीस लाख का सोना लेकर गायब

चौबीस लाख का सोना लेकर गायब
Share

चौबीस लाख का सोना लेकर गायब,
मेरठ /  शहर सराफ बाजार से कारीगरों के सोना लेकर भागने की घटनाएं लगतार जारी हैं। शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने मेरठ बुलियन टेÑडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल की मदद से थाना देहलीगेट पर तहरीर दी है।  सराफा बाजार से एक और कारीगर मजदूरी पर सोने के जेवर बनाने का काम करने वाले कारोबारी का करीब 300 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। सोने की कीमत तकरीबन 23.50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाने में दी तहरीर में सराय लाल दास निवासी सुदीप भुईया ने बताया कि वह मजदूरी पर सरार्फा कारोबारियों के जेवरात तैयार करने का काम करते आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ कारीगर भी रखे हुए हैं। सुदीप ने बताया कि 2 अक्टूबर को उन्होंने अपने कारीगर प्रदीप बेरा पुत्र नंदलाल बेरा मूल निवासी पश्चिम बंगाल हाल पता नौरंग हलवाई वाली गली थाना कोतवाली को 300 ग्राम सोना गले का सेट तैयार करने के लिए दिया था। तय हुआ कि 15 अक्टूबर को वह माल तैयार कर दे देगा। सुदीप का कहना है कि 13 अक्टूबर को जब वह अपने कारीगर के घर पहुंचे तो पता चला कि वह गायब है। कई दिन उसके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास हुआ लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने बाजार के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। आस पास के लोगों ने बताया कि उन्होंने कारीगर को आखिरी बार 13 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे देखा था। उसके बाद किसी ने उसे नहीं देखा। सुदीप मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले और फिर देहलीगेट थाने आकर पुलिस को तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पुलिस को दो मोबाइल नंबर मिले हैं जो फिलहाल बंद आ रहे हैं। जल्द ही एक टीम को तैयार कर पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई कारीगर सोना लेकर भागा है। सोना लेकर भागने की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *