भाकियू की मिटिंग में किसानों की समस्यायों पर चर्चा-शहरोज मलिक, गुलजार, तारीख, फिरोज, इंतजार, हसीन, सुहेब, साकिर, व अन्य संगठन साथी मौजूद रहे।
MEERUT/ भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की ब्लॉक अध्यक्ष सरधना अकरम कुरैशी के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। निखिल राव ने कहा की आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है। अब ये जानलेवा हो गए हैं। अभी ग्राम पंचायत अलीपुर में दो सांडो ने ग्राम प्रधान और दो व्यक्तियों को खेत पर जाते हुवा हमला कर दिया और वह बुरी तरह से घायल हो गए लेकिन शासन प्रशासन फिर भी खामोश है। आवारा पशु निरन्तर किसानों की फसल बरबाद कर रहे हंै, जिससे किसान बेहद आहत हैं। सरकार किसानों की बात तो करती है लेकिन उनकी समस्याओं के बारे में नहीं सोचती। इस मामले को लेकर जल्द ही तहसील में धरना प्रदर्शन तब तक किया जायेगा। मीटिंग में संगठन विस्तार भी किया गया जिसमें सहारूख को युवा ग्राम अध्यक्ष नानू और गौरव कुमार को युवा ग्राम अध्यक्ष जुल्हेडा पद पर मनोनित किया गया संगठन मीटिंग में हमारे साथ शहरोज मलिक, गुलजार, तारीख, फिरोज, इंतजार, हसीन, सुहेब, साकिर, व अन्य संगठन साथी मौजूद रहे।
टिकैत बोले बिजली कटौती ठीक नहीं