मेरठ/ जिला कांग्रेस के संपूर्ण संगठन के पदाधिकारियों के नाम जिलाध्यक्ष गौरव भाटी शीध्र करेंगे। यह बात गौरव भाटी ने पार्टी कार्यालय पर बुलाई जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में कहीं जिसकी अध्यक्षता मेरठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी व संचालन जुबैर कुरैशी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन_ सृजन_ अभियान के कॉर्डिनेटर बदरुद्दीन कुरैशी व विशाल वशिष्ठ रहे। बैठक मे संगठन सर्जन अभियान को लेकर कहा गया कि बहुत जल्द ही जिÞला कमेटी, ब्लाक व नगर पंचायतों के पदाधिकारियों की घोषणा शीर्ष नेतृत्व करने वाला है और बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी गांव गांव तक पहुंचेगी वहीं जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि कल लोकसभा में विपक्ष के हमारे ऊजार्वान नेता, रायबरेली सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिसमें ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हैं। सभी कांग्रेसजनो ने अपने नेता के जन्मदिवस को भव्य व स्मरणीय बनाने हेतु विभिन्न विचार व्यक्त किए। वही आज सुबह बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसी अहमद रिजवी की बेटी का बीमारी के कारण इंतकाल हो गया था जिला अध्यक्ष गौरव भाटी अपने साथियों के साथ उनकी बेटी के आवास पर पहुंचे व उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।
बैठक में मुख्य रूप से उदयवीर त्यागी, शबी खान, डॉ जफरउल्लाह, राकेश कुशवाहा, सुनीता मंडल, योगी जाटव, सुशीला कोहली, अफशा, आयशा परवीन, सय्यद आमिर रजा, नसीम सैफी, सय्यद रेहानुद्दीन, विजय चिकारा, रियाजउल्ला खान, सत्यप्रकाश शर्मा, फैज अहमद, जितेंद्र पांचाल, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा, राकेश शर्मा, कामेश रतन, अहमदुल्लाह खान, नासिर त्यागी, मुरसलीन चौहान, राहुल जड़ोदिया, जसवीर सिंह, मुकेश गुप्ता, अंसार अहमद, नवीन गुर्जर, तौसीफ मुंडाली, उमरदराज, रमाकांत शर्मा, इरशाद सैफी, मास्टर आसिफ, मुजीब खान, शिवा सैनी, उवैस अंसारी आदि मौजूद रहे।
संगठन पदाधिकारियों के नाम का एलान शीघ्र
जिला कमेटी का एलान शीघ्र

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment