MEERUT/ भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की जिला समीक्षा मीटिंग का आयोजन ग्राम पंचायत मिलक में जिला सचिव रहीश चौधरी के कार्यालय पर किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निखिल राव ने की/ जिसमे 23 मार्च शहीद दिवस के बारे जिला अध्यक्ष निखिल राव ने कहा कि हर युवा को भगत सिंह के विचारो पर चलने की आवश्यकता है/ आज बदलते भारत में युवाओं के बारे में कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही देश में युवाओं की बेरोजगारी दर दिन परती दिन बढ़ती जा रही है जिसमे युवाओं गलत विचार अपना रहे है भगत सिंह जी का सपना आजाद भारत के साथ देश की तरक्की में युवाओं को बराबर का योगदान सर्व समाज की बात चाहे आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक सभी को सम्मानता देने की चाहा अंतिम सांस तक रही देश के युवाओं को याद रखने की जरूरत है समीक्षा मीटिंग में संगठन विस्तार भी किया गया जिसमे जगत सैनी को युवा ग्राम अध्यक्ष मिलक निशु सैनी को नगर अध्यक्ष रिठानी और गुड्डी सोम को महिला ग्राम अध्यक्ष नवादा के पद पर मनोनित किया गया संघठन विस्तार में हमारे साथ वरिष्ठ जिला सचिव जिनेन्द्र कुमार, कुलदीप सैनी, अकरम कुरैशी, मोहित पाल, मनीष पाल, कैफ खान, सरदार सिंह, सुभाष पाल, अहसास मेंबर, सहरोज़ , रूखसार, सोनी खान, मोनिका सोम, पिंकी चौधरी, भूरी, व अन्य संगठन साथी मोजूद रहे !!


