देव योगशाला में दिपावली मिलन उत्सव
मेरठ / जैन स्थानक वैस्ट एंड रोड सदर पर पिछले सात सालों से महिलाओं के लिए संचालित देव योगशाला में मंगलवार को दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान की संचालिका नीलू गोस्वामी व सह संचालिका ललिता भाग लेने वाली सभी महिलाओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने खूब मस्ती की, तम्बोला खेला, फिल्मी गानों पर डांस किया और विभिन्न प्रकार के गेम खेले। इस संस्थान में लगभग 35 महिलाएं निरंतर अपने स्वास्थ्य के लिए भारतीय योग पद्धति को अपनाकर अपने व अपने परिवार की सेहत को बेहतर बना रही हैं। मीनू प्रियंका ऋतु गरिमा डिंपल खालिदा शालू धान्वी आरुषि आदि उपस्थित रहे।