डीएम ने ली व्यापार बंधु की बैठक

डीएम ने ली व्यापार बंधु की बैठक
Share

डीएम ने ली व्यापार बंधु की बैठक, विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई। पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, डीसी जी एस टी विक्रम अजीत, डिप्टी सी एम ओ तिवारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सर्वप्रथम मेरठ कॉलेज के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के जीर्णोद्धार किए जाने हेतु प्रतिमा पर पेंट व छतरी लगाने का निवेदन किया । विपुल सिंघल ने नेहरू रोड स्थित संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम की पार्किंग में अधिवक्ताओं व आम जनता हेतु सुलभ सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया। संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने गढ़ रोड मेरठ स्थिति डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कराए जाने हेतु निवेदन किया। जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल विष्णु दत्त पराशर ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग कराने हेतु अनुरोध किया तथा शिव चौक छिप्पी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनाने को कहा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य विनोद त्यागी सरावा ने फर्म सर्वश्री तनेजा फुटवियर द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने के लिए, मथुरा पैलेस के पीछे नाले से सटी दुकाने नाले पर वेल्डिंग युक्त लोहे की बनी है जो मौके पर अवैध बनी हैं उनको हटवाने, नाला व नाली की पटरी पर तखत व टीनशेड डालकर सड़क पर लगी सीमेंटेड टाइल्स पर सीमेंट लगाकर अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा। दीपक अग्रवाल जिला मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने NH-58 पर स्थित आर्यव्रत अस्पताल द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वच्छ्ता नीति 2008, स्वच्छ भारत मिशन- 2014 एवं राष्ट्रीय मल कीचड़ एवं सेप्टेज प्रबंधन की नीति 2017 का उल्लंघन कर मल मूत्र आदि अपशिष्ट खुले स्थान पर बहाये जाने को रोकने के लिए कहा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मेरठ के अध्यक्ष विपुल सिंघल, संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, डॉ मलह शर्मा, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, अकरम गाजी, त्यागी सरावा, दीपक अग्रवाल, राजीव गुप्ता, रजनीश रंजन, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *