डीएम ने किया शहीदों को नमन, मेरठ में जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर देश के अमर शहीदो को नमन किया। इससे पहले वह गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक प्रभातफेरी भी इस मौके पर निकाली गयी। इसमें नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मेरठ (सू0वि0) स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। गांधी आश्रम से प्रभात फेरी इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियो के संघर्ष एवं बलिदान से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निवर्हन करना चाहिए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियो द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।