डीएम से मिला अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल

डीएम से मिला अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल
Share

डीएम से मिला अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता association का प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को समाज में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी मेरठ से मिलने उनके कैम्प कार्यालय गया। वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार शर्मा ने बताया कि डीएम से उनकी वार्ता बेहद सकारात्मक व ऊर्जावान रही। जन समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि  मेरठ में वायु ओर जल प्रदूषण बहुत अधिक हो रहा है। वैध ओर अवैध फैक्ट्रियां कारख़ाने वायु को प्रदूषित कर रहे है। भूमिगत जल पीने योग्य नहीं रह गया है। जनता को साँस लेने में परेशानी हो रही है दूषित जल पीने से व्यक्ति बीमार होता जा रहा है। जनपद में अवैध trauma center और nursing home बड़ी संख्या में खुल चुका है जहां लाचार ओर बीमार व्यक्तियों का शोषण हो रहा है “ ये लोग अवैध ambulance बड़ी मात्रा में हॉस्पिटल के लिए दलालों का काम करके बीमार ओर घायल व्यक्तियों को भारी कमीशन लेकर बेच देते है। .. मेरठ में अवैध निर्माण भारी संख्या में हो रहे है लेकिन एम॰डी॰ए॰ के कर्मचारी मिलीभगत कर कार्यवाही को शिथिल करके ख़ानापूर्ति कर रहे है
उपरोक्त सभी विषयों पर गम्भीर चर्चा हुई ज़िलाधिकारी से 12 को पुनः शाम को अपने कैम्प कार्यालय पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तलब करने के आदेश दिये है इस मीटिंग में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में राम कुमार शर्मा ,अशोक पंडित , जगदीश प्रसाद , अरविंद शर्मा , विरेंद्र आदि अधिवक्ता शामिल थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *