डीएम-एसएसपी ने देखा परीक्षा केंद्र

डीएम-एसएसपी ने देखा परीक्षा केंद्र
Share

डीएम-एसएसपी ने देखा परीक्षा केंद्र,
मेरठ में होने जा रहीं आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के अलावा कमांंडेंट 44 बटालियन मेरठ व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा दुर्गाबाड़ी गर्ल्स इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं दूसरी ओर लिखित परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट 44 बटालियन मेरठ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारीगण के द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय, के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त गोष्ठी में जनपद में आयोजित होने वाली आरक्षी लिखित परीक्षा व्यवस्था में लगे केन्द्र व्यवस्थापक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर व सुरक्षा डियूटी में लगा पुलिस बल आदि शामिल रहे । गोष्ठी में उच्चाधिकारीगण द्वारा आगामी उ0प्र0 पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा के परीक्षा केन्द्र पर सुचारू सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु चिकित्सा व्यवस्था व आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी । गोष्ठी के अन्त में अधिकारीगण द्वारा सभी गणमान्य से विश्वास प्रकट किया गया कि आपसी समनव्य स्थापित करते हुए लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाये ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *