डीएन यादव व ज्योति कुमार ने की पूजा, मेरठ छावनी वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित शनि सिद्ध पीठ तथा श्रीबालाजी संकट मोचन मंदिर पहुंचकर डीएन यादव डायरेक्टर मध्य कमान लखनऊ और ज्योति कुमार अधीशासी अधिकारी छावनी परिषद मेरठ ने पूजा अर्चना की। शनिपीठ के महामंडलेश्वर महंत महेन्द्र दास ने डीएन यादव व ज्योति कुमार का स्वागत सत्कार किया। दोनों अधिकारियों की विधिवत तरीके से पूजा संपन्न करायी। दोनों ही अधिकारी काफी देर तक मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर महंत महेन्द्र दास के साथ रहे। उनसे धार्मिक चर्चा की। चलते वक्त महामंडलेश्वर ने प्रसाद आदि देकर दोनों ही अधिकारियों को विदा किया। महामंडलेश्वर ने बताया कि जाते-जाते डीएन यादव जब भी मेरठ आएंगे बालाजी संकट मोचन के दर्शन करने के लिए अवश्य आएंगे, की बात कहकर गए हैं। उल्लेखनीय हे कि महामंडलेश्वर महंत महेन्द्र दास के डीएन यादव से पुराने व पारिवारिक संबंध जब से हैं, जब डीएन यादव मेरठ छावनी परिषद में बतौर अधीशासी अधिकारी दो साल तक रहे थे। तब दोनों के बीच आए दिन मुलाकातें होती थीं। डीएन यादव अक्सर शनिधाम दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जाया करते थे। मेरठ में प्रवास के दौरान जब भी वक्त मिलता वह महामंडलेश्वर से धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा के लिए जाते। डायरेक्ट मध्य कमान लखनऊ इन दिनों मेरठ छावनी में कुछ मामलों की जांच के लिए आए हुए हैं। इस दौरान उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम हैं। जिन मामलों की रक्षा मंत्रालय को शिाकायत भेजी गयी है उनका भौतिक सत्यापन करना, शिकायतकर्ताओं के बजायान दर्ज करना, साक्ष्य जमा करना। इसके अलावा कैंट बार्ड के जिन अधिकारियों की इन तमाम मामलों में भूमिका मानी जा रही है उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के अलावा अब तक कंप्यूटर व कुछ फाइलें सील करने सरीखी कार्रवाई की वजह से पूरा दौरा बेहद व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद भी डीएन यादव अपने पुराने व चिर परिचित मित्र महामंडलेश्वर महंत शनिधाम से मिलना नहीं भूले और इस मुलाकात के लिए उन्होंने बुधवार की देर शाम समय निकाला। संभव यह मुलाकात का वक्त पहले से ही मुकर्र था।