कुछ कीजिए कप्तान साहब-शहर के प्रमुख चौराहे हैं बंधक,
कांवड़ यात्रा तो ठीक है, मगर कारोबार भी ना हो प्रभावित, व्यापारियों का रखे ख्याल
एसएसपी से मिलने पहुंचे शहर के बड़े व्यापारी नेता, बोले ज्यादातर पुलिस वाले अभद्र
मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा से मिलने पहुंचे व्यापारी नेताओं ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने ई रिक्शा, कांवड़ा यात्रा के दौरान करीब पंद्रह दिन तक शहर की बंधक अवस्था व उसके कारोबार पर साइड इफैक्ट और आमजन से पुलिस वालों के व्यवहार को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह उचित नहीं। मंगलवार को व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, संरक्षक अरूण वशिष्ठ, बिजेन्द्र गुप्ता, हैण्डलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल खंदक, सरदार दलजीत सिंह, संदीप रेवडी, सुधीर रस्तौगी, अंकित मनु सदर, पवन गर्ग, प्रदीप शर्मा, रजनीश कौशल, कमल ठाकुर, राजीव काले आदि पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मिले। अनौपचारिक परिचय के बाद व्यापारियों ने एसएसपी को बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रही ई रिक्शाओं ने शहर के तमाम प्रमुख चौराहों को बंधक बनाकर रख दिया है। इनके आगे अब तो पुलिस वाले भी बेबस नजर आते हैं। ई रिक्शाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा तो हालात बद से बदत्तर हो जाएंगे। व्यापारियों ने कांवड़ यात्रा के नाम पर पुलिस के इंतजामों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इंतजाम तो ठीक है, लेकिन इससे कारोबार व कारोबारी नहीं प्रभावित होने चाहिए। सुरक्षा के नाम पर तमाम रास्ते बंद करा देना मुनासिब नहीं। एक तो पहले ही महंगाई उस पर जब रास्ते बंद हो जाते हैं तो महंगाई की मार और भी धारदार हो जाती है, इसलिए सुरक्षा कीजिए लेकिन कुछ ऐसी व्यवस्था हो जाए की कारोबार प्रभावित ना हो। कुछ पुलिस वालों के व्यवहार को आपत्तिजनक बताते हुए व्यापारियों ने पुलिसिंग को लेकर आइना दिखाने का प्रयास किया। हालांकि किसी घटना विशेष का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन बताया कि अनेक पुलिस वालों का व्यवहार आम जन तो छोड़ियें व्यापारी नेताओं के साथ भी आपत्तिजनक होता है। इसके अलावा शहर के जाम की समस्या पर भी प्रमुखता से अपनी बात रखी। एसएसपी ने उनकी बात ध्यान से सुनी और कहा कि भरोसा रखिए पॉजेटिव रेस्पॉस मिलेगा।