ऐसा कुछ मत करना जो हवालात में कटे रात

ऐसा कुछ मत करना जो हवालात में कटे रात
Share

ऐसा कुछ मत करना जो हवालात में कटे रात,

न्यू ईयर ईव पर ड्रीक कर होश खोने वालों की खैर नहीं
– एडीजी जोन की मीटिंग के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस
– थानेदारों को चेकिंग पॉइंट निर्धारित करने के मिले निर्देश
– होटल रेस्टोरेंट में भी नियम के विरुद्ध नहीं हो सकेगी कोई गतिविधियां
मेरठ/नया साल मनाने का मूड है तो न्यू ईयर ईव पर ऐसा कुछ नहीं करना जिससे जश्न की रात में रंग में भंग पड़ जाए। न्यू ईयर ईव पर बजाए परिवार व रिश्तेदारों और यार दोस्तों के साथ जश्न के सर्द रात हवालात में गुजारनी पड़ जाए। दरअसल शुक्रवार को एडीजी ने नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जोन के पुलिस अफसरों के संग बैठक कर जश्न के नाम हंगामा करने वालों से सख्ती से पेश आने की हिदायत दी है, जिसके बाद मेरठ पुलिस एक्टिव मोड पर है। सीओ और थानेदारों को बता दिया गया है कि किसी भी दशा में कहीं से भी हंगामे की सूचना नहीं आनी चाहिए। जश्न के नाम पर सड़कों पर हंगामा करने वालों का नया साल हवालात में गुजरना चाहिए। साथ ही तमाम थानेदारों बता दिया गया है कि पहले से तय कर लें कि क्षेत्र में कौन-कौन से चैकिंग पाइंट हैं। लोगों का पता होना चाहिए कि हंगामा किया तो फिर खैर नहीं।
करीब 350 होटल, 20 बार और आधा दर्जन आयोजन
नए साल की जश्न और पुलिस प्रशासन के इंतजाम से पहले यह जान लें कि मेरठ में कितने रेस्टोरेंट व बार हैं और इस बार कितने स्थानों पर न्यू ईयर ईव पर धमाल की तैयारी है। करीब 350 होटल व रेस्टोरेंट और बीस बार हैं। शहर में जहां नए साल पर जश्न के नाम पर धमाल की तैयारी है उनमें एनएच 58 हाइवे स्थित नवनिर्मित भूटानी रिजार्ट, सम्राट हैविन्स, होटल हारमनी (हालांकि अभी सील को लेकर तस्वीर साफ नहीं), बाईपास स्थित होटल ब्रेवरा आदि शामिल हैं। दरअसल यहां बडेÞ आयोजन मसलन मस्ती है माहौल है की तर्ज पर कार्यक्रम रखे गए हैं।
करनी होगी जब ठीली
नए साल के नाम पर होने वाले जश्न पर पुलिस का तो पहरा होगा ही साथ ही यदि जश्न में शामिल होने की सोच रहे हो तो फिर जेब ढीली करनी होगी। बगैर जेब ढीली करे नए साल की मौके पर जहां-जहां आयोजन हो रहे हैं वहां नो एंट्री है। जेब की बात करें तो ब्रेबरा में 7999 प्रति कपल एंट्री रखी गयी है। यानि पूरे आठ हजार रुपए। कुछ इसी तर्ज पर गोवा इन मेरठ के नाम पर भूटानी रिजार्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है। कुल मिलाकर स्थिति ऐसी है कि न्यू ईयर सेलीब्रेट करना इस बार आसान नजर नहीं आ रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *