मोटापे के प्रति जागरूक करेंगे डॉ आशीष गौतम,
वर्ल्ड ओबेसिटी डे पर मोटापे के प्रति जागरूक करेंगे डॉ आशीष गौतम
-फेसबुक पर 4 मार्च मंगलवार की शाम 6 बजे से होगा लाइव सेशन
गाजियाबाद : बढ़ते मोटापे के कारण लोगों में तरह तरह की बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। मोटापे के प्रति जागरूक करने के लिए “वर्ल्ड ओबेसिटी डे” पर 4 मार्च मंगलवार को देश के जाने माने बैरिएट्रिक, रोबोटिक व लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं
मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के सीनियर डायरेक्टर डॉ आशीष गौतम एक लाइव सेशन करने जा रहे हैं। 4 मार्च की शाम 6 बजे फेसबुक पर होने वाले इस लाइव सेशन में मोटापे के कारणों इससे होने वाली समस्याओं व उनके उपचार व बचाव के बारे में जानकारी देंगे। इस लाइव सेशन में वह मोटापे से निजात दिलाने के लिए की जाने वाली बैरियाट्रिक सर्जरी के बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे। डॉ आशीष गौतम ने बताया कि मोटापे के कारण पूरे विश्व में आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की बीमारी से ग्रस्त है। वजन घटाने के कई तरीके हैं। जिसमें बैरिएटिक सर्जरी सबसे अधिक कामयाब सर्जरी है, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए वह समय समय पर ऐसे लाइव सेशन करते रहते हैं जिससे लोग स्वस्थ रहें। उन्होंने इस लाइव सेशन में शामिल होने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है।
फेसबुक लाइव में शामिल होने के लिए लिंक-
https://www.facebook.com/share/1688wr3r2p/
@Back Home