डा. छवि बंसल अरेस्ट-बवाल

डा. छवि बंसल अरेस्ट-बवाल
Share

डा. छवि बंसल अरेस्ट-बवाल,
मेरठ/गर्भ में भूण हत्या के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के छापे के बाद महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी पर मेडिकल थाने में जमकर बवाल हुआ। आईएमए के पदाधिकारियों समेत शहर भर के तमाम सीनियर डाक्टर मेडिकल पहुंच गए। कार्रवाई का विरोध कर रहे डाक्टर हरियाण से आयी टीम के अफसरों की गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ गए। गिरफ्तार महिला डाक्टर छवि की पैरवी को पहुंचे एडवोकेट रामकुमार वर्मा और नोएडा से आयी टीम को लीड कर रहे पीएनडीटी इंचार्ज के बीच जमकर बहस हुई। माहौल बुरी तरह गरमा गया। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी हो जाने पर डा. छवि फूटफूट कर रोने लगीं, लेकिन उनके आंसुओं का कार्रवाई करने वाले अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस दौरान डा. छबि बंसल बेहोश हो गर्इं। उनके बेहोश होने के बाद कार्रवाई का विरोध कर रहे
पहले छह बार कर चुके थे वॉच
मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार में डा. छवि बंसल ग्लोबल डायग्नॉस्टिक सेंटर के नाम से अल्ट्रा साउंड सेंटर चलाती हैं। सोमवार की शाम को हरियाणा के रोहतक के जसीया गांव निवासी महिला मनीषा पत्नी सोहनवीर वहां जांच को पहुंची। कुछ देर बार यह महिला बाहर निकल आई जैसे ही यह महिला वहां से बाहर निकली उसी वक्त रोहतक के पीएनडीटी इंचार्ज डा. विश्वजीत के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम भीतर दाखिल हो गयी। डा. विश्वजीत का दावा था कि मनीषा नाम की जिस महिला की अल्ट्रासाउंड जांच कर गर्भ का लिंग निधारण किया गया है वह उनकी टीम का हिस्सा थी। इस महिला ने दलाल हेमेन्द्र की मार्फत डा. छवि बंसल से संपर्क किया था। एक निश्चित रकम तय होने के बाद मंगलवार को दलाल के साथ मनीषा यहां आयी थी। इस टीम ने डा. छवि को गर्भ में पल रहे भ्रण का लिंग निर्धारण करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। मेडिकल पुलिस को वहां पहुंच गई। छापे की जानकारी मिलते ही वहां हंगामा शुरू हो गया। डा. छवि ने उन पर लगाए गए आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने खुद को सेंटर के रूम में बंद कर लिया। कार्रवाई करने वाले टीम साथ आयीं तीन महिला कर्मियों ने उन्हें बल पूर्वक वहां से बाहर निकाला और इस टीम का हिस्सा डिप्टी सीएमओ महेश चंद्र की जीप में बैठाकर थाना मेडिकल पहुंंचा दिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
थाने पर डाक्टरों का बवाल
डा. छवि बंसल की गिरफ्तारी से शहर के डाक्टरों में हड़कंप गया। आईएमए समेत शहर भर के तमाम नामी डाक्टर थाना मेडिकल पहुंच गए। इनके साथ ही एडवोकेट रामकुमार शर्मा भ्ीा वहां आ गए। राम कुमार शर्मा ने हरियाणा की टीम की कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल खडेÞ कर दिए। जो सवाल उन्हें उठाए उसको लेकर हरियाणा टीम के अफसर भी बैकफुट पर नजर आए। उनसे पूछा गया कि जिसे मरीज बनाकर लाए वह भी आपकी टीम का हिस्सा था। क्या किसी बाहरी ने शिकायत की थी। पूरी कार्रवाई तय स्क्रिप्ट नजर आ रही है।
बात नहीं बनी महिला डाक्टर बेहोश
गर्भ में पल रहे भ्रण के लिंग निर्धारण के आरोप में जब थाने में मौजूद हरियाणा की टीम के डा. विश्वजीत टीम, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ महेश चन्द्र, प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्टेट अनिल कुमार कानूनी लिखा पढ़ी की बात करने लगे तो मामले को मैनेज करने के लिए पचास हजार का जुर्माना तथा जिस मामले में तीन साल की सजा का प्रावधान हो ऐसी धाराओं में लिखा पढ़ी का आग्रह किया, लेकिन आरोपी महिला डाक्टर को किसी भी प्रकार की रियायत से साफ मना कर दिया गया। इसके बाद वहां का माहौल बुरी तरह से गरमा गया। उसी दौरान थाने में पुलिस की हिरासत में डा. छवि बेहोश हो गर्इं। इस पर वहां अफरा-तफरी फैल गयी। वहां बवाल शुरू हो गया। तब तक शहर भर के तमाम डाक्टर वहां जमा हो चुके थे। इनमें डा. तनुराज सिरोही, आईएमए के सचिव डा. सुमित उपाध्याय. डा. अजीत चौधरी, डा. हरिमोहन, डा. अभिषेक जैन, डा. तरुण गोयल, डा, वैभव, डा. मनीषा, डा. विशाल आदि भी इनमें शामिल रहे। बवाल और मामला बिगड़ा देखकर हरियाणा से आयी टीम ने वहां से निकले का प्रयास किया तो हंगामा कर रहे डाक्टर उनकी गाड़ी के आगे धरना देकर बैठ गए। कुछ डाक्टरों ने इस टीम को थाने में ही घेर लिया। जब थाने के भ्बवाल बढ़ने लगा/

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *