डा. वाजपेयी का मधु जी संग मतदान,
मेरठ। अबकि बार चार सौ पार के नारे को सार्थक करने के लिए भाजपा के राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मधु वाजपेयी के साथ मतदान किया। उसके बाद डा. वाजपेयी पूरे लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण को निकल गए। बीच-बीच में वह कार्यकर्ताओं से भी संपर्क कर अपडेट लेते रहे। उन्होंने दावा किया कि अरूण गोविल रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं। पीएम मोदी को देश की जनता एक बार फिर से पीएम बनाने जा रही है। यह चुनाव देश को विकास के मार्ग पर ले जाने व विश्व गुरू बनाने के नाम पर हो रहा है। देश मोदी जी के साथ है।