डा. वाजपेयी ने की चाय संग चर्चा, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अरुण गोविल जी के पक्ष में मत बनाने की दृष्टि से चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंबई बाजार मेरठ के पास चाय की गुमटी जहां पर शहर के प्रतिष्ठित परिवारों के व्यवसायी, नौजवान बैठते हैं और समूचे शहर के प्रत्येक कोने का प्रतिनिधित्व यहाँ पर होता है। उनके साथ बैठकर सड़क के किनारे चाय पी और उनसे चर्चा की । सामान्य चर्चा में सभी उपस्थित नौजवानों ने और व्यवसायी भाइयों ने मोदी जी की और मोदी जी के कामों की मुक्त कंठ से सराहना की । डा. वाजेपयी ने बताया कि मेरे द्वारा सभी उपस्थित लोगों से हाथ जोड़कर यह निवेदन भी किया गया की 26 अप्रेल को स्वयं का, परिवार का, पड़ोसी का, मोहल्ले का, गली का, गांव का, वार्ड का, कॉलोनी का और टावर का एक-एक वोट निकलकर जाए और उसमें आपका सक्रिय सहयोग हो ऐसा मेरा निवेदन है वोट कमल को, वोट मोदी को जीत अरुण गोविल की । डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सांसद राज्यसभा बगैर किसी तामझाम के अकेले ही इस प्रकार के संपर्क अभियान में सुबह से लगे रहे।