डा. वाजपेयी ने जताया योगी का आभार, प्रदेश भर के कालेजों के छात्र छात्राओं को मोबाइल व टेबलेट वितरण के लिए प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश की भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस शानदार योजना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने मोबाइल व लेपटॉप वितरण योजना को प्रदेश के युवाओं छात्र-छात्राओं के जीवन में टर्निंग पाइंट लाने वाला बताया। बुधवार को डा़ वाजपेयी बतौर मुख्य अतिथि मेरठ के तीन बड़े शिक्षण संस्थानों में सीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोबाइल व टेबलेट वितरण को पहुंचे थे। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता को अपने बीच पाकर तमाम छात्र-छात्राएं बेहद खुश हुए। उन्होंने डा. वाजपेयी का स्वागत किया। डा. वाजपेयी कनोहर लाल डिग्री कालेज पहुँचें। यहां सचिव राजीव गुप्ता व डा. अलका चौधरी प्रधानाचार्या ने उनका स्वागत किया। यहां पर उन्होंने छात्राओं को मोबाइल व टेबलेट बांटे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वो सभी इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताएं। उन्होंने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बेटियों की शिक्षा के लिए काफी कार्य कर रहे हैं। सीएम योगी चाहते हैं कि प्रदेश की बेटिया शिक्षा व तकनीक के क्षेत्र मेंं आगे बढ़े। दुनिया में जो कुछ हो रहा है उसकी जानकारी करें, इसीलिए उन्होंने मोबाइल व टेबलेट बांटने की यह महत्वाकांक्षी योजना बनायी है। डा. वाजपेयी ने कहा कि प्रदेश भर लाखों छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इससे पहले इतने बड़े स्तर पर कभी भी छात्र-छात्राओं के लिए किसी भी सरकार ने इस प्रकार की कल्याणकारी योजना नहीं बनायी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि नौकरी के पीछे कभी मत भागना, केवल अपनी काबलियत बढाओ। नौकरी तो अपने आप तलाशती हुई आपके पास पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि नौकरी मांने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनो। डा. वाजपेयी एमआई ई टी पावली खास एवं राधा गोविंद कॉलेज भी पहुंचे। उनका योगेश मोहन ने स्वागत किया।