डा. वाजपेयी सांसद निधि कमेटी मेंं

जांच को एसआईटी पहुंची मेरठ
Share

डा. वाजपेयी सांसद निधि कमेटी मेंं, मेरठ में पब्लिक के सांसद की रूप में पहचान बना चुके प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की वजह से मेरठी की जनता को एक बार और खुद पर गर्व करने का मौका मिला है। दरअसल राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी को सदन की रि कंस्टीटयूशन कमेटी लोकल एरिया में सदस्य बनाया गया है। राज्यसभा के अध्यक्ष ने डा. वाजपेयी का देश की इस बड़ी व महत्वपूर्ण कमेटी में मनोनय किया है। हरिवंश इस कमेटी के चेयरमैन हैं। उनके अलावा डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, श्रीमती फूलो देवी नेताम, मुस्कान नूर, पी. विल्सन, अशोक कुमार मित्तल, श्रीमती सुलता डियो, मस्तान राव वेदा, आर दारमर, जीके वासन, प्रफुल्ल पटेल, कार्तिकेय शर्मा व डा. धर्ममास्थला वीरेन्द्रा हेगडे भी शामिल हैं। डा. वाजपेयी जब से राज्यसभा के चेयरमैन बने हैं तब से मेरठियों को मुस्कुराने का कोई न कोई मौका जल्दी-जल्दी देत हैं। इसकी शुरूआत दशकों पुरानी रेलवे रोड टू टीपीनगर बाईपास मार्ग की सरकारी स्वीकृति से की गई। इससे पहले यह समस्या पहाड़ की तरह मुंह बाए खड़ी थी। उसके बाद हवाई उड़ाई को लेकर गुड न्यूज मिली। इससे पूर्व एक अन्य महत्वपूर्ण कमेटी में डा. वाजपेयी का शामिल किया गया। मेरठ भाजपा के अलावा प्रदेश भर के तमाम बड़े भाजपा नेताओं ने इसके लिए डा. वाजपेयी को बधाई संदेश भेजे हैं। अन्य दलों में उनके शुभचिंतकों ने भी जिनमें कांग्रेस पीसीसी के पूर्व सचिव चौ. यशपाल सिंह, ऋषभ एकाडेमी के संस्थापक सदस्य शरद जैन, भाजपा नेत्री व कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, भाजपा छावनी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली गुप्ता, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया व महामंत्री नितिन बालाजी आदि ने भी डा. वापजेयी को बधाई दी है। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन, जिला संगठन और महानगर संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने भी डा. वाजपेयी को बधाई दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *