डरावने हैं मैदा मोहल्ले के हालात, मेरठ के लालकुर्ती मैदा मोहल्ले के हालात बेहद डरावने हैं। यहां गायों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा मैदा मोहल्ले में अन्य पशुओं खासतौर से स्ट्रीट डॉग के भी इस जानलेवा रहस्मयी बीमारी जिससे गाय मर रही हैं, उससे संक्रमित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों काे डर है कि यदि स्ट्रीट डॉग में गायों को लगी बीमारी फैलती है तो इसके भयानक परिणाम होंगे। क्योंकि स्ट्रीट डॉग से यह संक्रमण एक डॉग से दूसरे डॉग में आसानी से फैल जाएगा। इसके अलावा स्ट्रीट डाॅग गलियों में इधर उधर घूमते हैं, वहां बच्चे भी खेलते हैं, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है। मोहल्ले वालों का कहना है कि जिन गायों की मौत रहस्मय बीमारी से हाे रही हैं, कैंट बोर्ड प्रशासन उन्हें तत्काल हटवाने की व्यवस्था करें या फिर डेयरी संचालक उन्हें तत्काल हटवाएं जिस बीमारी से गौवंश मर रहे हैं वह अन्य पशुओं को न लगे और मैदा मोहल्ला भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे। इस बीमारी से अब तक पांच गायों की मौत हो चुकी है। कई बार इन मृत पशुओं को हटाने में काफी देरी हो जाती है। यह देरी इस आबादी वाले इलाके के लिए किसी भी बड़ी मुसीबत या महामारी का कारण बन सकती है। मोहल्ले वालों ने मेरठ कैंट बोर्ड प्रशासन से मांग की है कि जो भी पशु खासतौर से गौवंश मर रहे हैं उन्हें यहां से हटवाने के अलावा पूरे मैदा मोहल्ला इलाके में गोंवश के टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगाया जाए। इसके अलावा मैदा मोहल्ला में जहां जहां पाले जा रहे गौंवंश में इस बीमारी के लक्षण नजर आ रहे हैं उन पशुओं को यहां से किसी अन्य स्थान पर भेजा जाए ताकि अन्य पशु सुरक्षित रहें। पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद ही इन पशुओं को वापस भेजा जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन व जिला पशु अधिकारी से भी संज्ञान की मांग की गई है।