साहिल शुक्ला से मिलाई को नानी पहुंची जेल
दो वकीलों ने मुस्कान का केस मुफ्त लड़ने की पेशकश की
सुरक्षा कारणों से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है साहिल शुक्ला
मेरठ/ प्रेमिका मुस्कान के साथ सलाखों के पीछे रखे गए साहिल शुक्ला से मिलने को उनकी नानी पुष्पा देवी निवासी ब्रह्मपुरी बुधवार को जिला कारागार पहुंची। मुलाकात के दौरान बंदी रक्षक उन पर नजर बनाए रहे। पुष्पा देवी अपने नाती के लिए नमकीन व फल लेकर पहुंची थीं। बताया जाता है कि पहले तो वो साहिल को पहचान ही नहीं सकीं, साहिल ने सामने खडेÞ होकर उनसे पूछा कैसी हो नानी। साहिल का हुलिया देखकर बुर्जुग महिला फफक-फफक कर रोने लगी। उन्होंने कहा कि सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्हें देखकर साहिल की भी आंखें नम हो गयीं। यह मुलाकात ज्यादा देर तक नहीं चली।
दो नशे चढे थे दिमाग पर- मैं आयी हूं और भी आएंगे
जिला कारागार के बाहर कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत में पुष्पा देवी ने कहा कि आज वह आयी हैं। परिवार के और भी लोग आएंगे, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका दामाद यानि साहिल शुक्ला के पिता भी मिलने आएें तो उन्होंने बात को घुमा दिया और कहा कि वो तो पहले भी महीने में एक बार ही मिलने को आया कराता था। नोएडा में ही रहता है। उन्होंने बताया कि साहिल के पास कपडे नहीं हैं वो उसके लिए कपडेÞ व कुछ नमकीन व खाने का सामान लेकर आयी हैं। सौरभ की हत्या को गलत बताते हुए पुष्पा देवी ने कहा एक तो उस वक्त मुस्कान और साहिल पर दो-दो नशों का असर था। एक तो नशा वो जो नशे की चीजों से होता है, उस नशे के बाद जब आदमी पर औरत का और औरत पर आदमी का नशा सबार हो जाता है तो फिर उन्हें कुछ भी अच्छा बुरा नजर नहीं आता। वहीं उनके नाती के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि जो कुछ हुआ गलत हुआ। सौरभ की हत्या की वारदात को उन्होंने गलत बताया। उन्होंने कहा कि सौरभ की मौत का उन्हें बहुत दुख है।
मुफ्त केस लड़ने की पेशकश
सौरव राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के लिए दो वकीलों ने मुफ्त में केस लड़ने की पेशकश की है। दिल्ली के वकील नकुल शर्मा के बाद मेरठ के वकील इकबाल अहमद ने भी मुस्कान का केस लड़ने की इच्छा जताई है। यह बात
इकबाल अहमद ने कहा कि वह मुस्कान को फांसी की सजा से बचाएंगे। उनका कहना है कि फांसी की सजा के लिए प्रत्यक्ष सबूत जरूरी होते हैं। वकील के अनुसार, मुस्कान ने अभी तक केवल पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया है, जो अदालत में मान्य नहीं होता। वकील इकबाल अहमद ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपना बचाव करने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मुस्कान उनके वकालतनामे पर हस्ताक्षर करती है, तो वह उसका केस लड़ेंगे।
ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल शुक्ला से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का खुलासे के बाद साहिल व मुस्कान को 19 मार्च के जेल भेज दिया।