शराब पिला कर दोस्तों ने मार डाला,
पत्नी कर रही थी आने का इंतजार, घर पहुंची लाश
शादी समारोह में शामिल होने रुड़की से कुसैडी आया था बिट्टू
मेरठ/ जानी के गांव कुसैड़ी में शराब पिला कर एक युवक की र्इंट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। मरने वाले अजय उर्फ बिट्टू की पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही थी, लेकिन पहुंची उसकी हत्या की खबर। बिट्टू की हत्या से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी व मासूम बेटा बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
शादी समारोह में आया था
अजय उर्फ बिट्टू रुड़की में गन्ना लोडर मशीन आॅपरेटर था। तीन दिन पूर्व वह अपने ताऊ के पोते के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुसैडी आया था। मंगलवार सुबह रुड़की जाने के लिए घर से निकला था। रात नौ बजे उसने अपनी पत्नी संगीता को कॉल कर कहा कि उसकी ट्रेन निकल गई है, कल रुड़की जाएगा। इसलिए घर वापस आ रहा है। लेकिन अजय रात में घर नहीं आया। बुधवार सुबह सात बजे गांव कुसैडी से निवाड़ी जाने वाले रास्ते पर स्थित बाग किनारे अजय का शव ग्रामीण को पड़ा मिला। रक्तरंजित शव की सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद अधिकारी भी पहुंच गए। फॉरेसिंक टीम भी बुलायी गयी। मौके पर जांच पड़ताल में पुलिस को मौके पर खून से सनी एक ईंट मिली। ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर अजय की हत्या की गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रात में अजय के साथ दो दोस्त भी घटनास्थल पर मौजूद थे। अजय ने उनके साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस दोनों युवकों का पता कर रही है। अजय का 5 साल का पुत्र युवी और 4 साल की पुत्री गोपी है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।