फ्री के एलान से बसों में मारामारी-ट्रैफिक स्टॉफ पर भारी,
रक्षा बंधन पर फ्री बस सेवा के एलान के चलते सोमवार को बसों के लिए जबरदस्त मारामारी रही। मारामारी भी ऐसी कि महिलाएं बस स्टैंड व रास्तों में तथा बसों के भीतर एक दूसरे से मारपीट तक पर उतर आयीं। दिन भर हंगामा बरपा रहा। दिल्ली की तर्ज पर इस बार यूपी में भी रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का एलान किया गया था। इसका असर यह हुआ कि कई जगह बसों के लिए महिलाओं में जमकर मारामारी हुई। वहीं दूसरी ओर यह भी प्रयास रहा कि शहर में कहीं भी जाम सरीखी नौबत ना आए। लोग सामान्य तरीके से सफर तय करें। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए थे। आज सुबह से ही एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा इसको लेकर अपने आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों पर अपडेट लेते रहे। हालांकि इसके लिए जो इंतजाम किए गए थे उसके चलते महानगर के प्रमुख रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया । दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले रोडवेज बस फुटबाल चौराहे के बजाय वेस्ट एंड रोड से बाईपास से निकाली गई। सोमवार सुबह से ही सबसे ज्यादा जोर व तैयारियां माल रोड देखने को मिलीं। माल रोड पर छह बत्ती वाले पीर की ओर से टैंक चौराहे व बेगमपुल जाने वाले वाहनों को इंडियन बैंक चौराहे से बांयी ओर निकाला गया। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भैंसाली बस स्टैंड से गाजियाबाद व दिल्ली जाने वाले बसे रेलवे रोड व फुटबाल चौराहे की ओर नहीं जाने दिया। इन बसों को भैंसाली बस स्टैंड से वेस्ट एंड रोड, चार्जिंग रैम वाले रास्ते से रोहटा रोड होकर एनएच 58 दिल्ली-देहरादून बाईपास के रास्ते भेजा गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि महानगर के तमाम प्रमुख चौराहों के साथ ही भीतरी रास्तों पर भी स्टॉफ की तैनाती रही। इसमें संबंधित एरिया के थाना पुलिस का पूरा स्पोर्ट मिला। एक दिन पहले ही एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को भी जाम ना लगने देने की हिदायत दी थी। भैंसाली डिपो और सोहराब गेट डिपो पर भी ट्रैफिक का स्टॉफ मुस्तैद रहा। बसों को रोड पर नहीं रूकने दिया जा रहा था।