डिप्टी सीएम का लाभार्थियों से संवाद

डिप्टी सीएम का लाभार्थियों से संवाद
Share

डिप्टी सीएम का लाभार्थियों से संवाद्र यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेरठ पहुंचकर गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। पहले से तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम सुभारति पहुंचे। सबसे पहले मौका भाजपाइयों काे दिया गया। राज्यमंत्री दिनेश  खटीक व संजीव सिक्का,  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल व पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला संगठन मंत्री भवर सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, महामंत्री अरविंद मारवाडी, भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी, कैंट बोर्ड के निवर्तमान सदस्य नीरज राठौर, अनिल जैन, सद व्यापार मंडल महामंत्री अमित बंसल, अंकित सिंहल सरीखे तमाम वरिष्ठ भाजपाई मौजूद रहे। महानगर भाजपा की पूरी टीम मौजूद रही। संचालन भाजपा के जिला महामंत्री भवर सिंह ने किया। सभी ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने   सबसे पहले सुभारती विवि में भाजपा द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंच पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। भाजपा के गरीब कल्याण सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। सुभारती विवि में यह आयोजन किया गया। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खुलकर बोला। उन्होंने लखनऊ में कूड़े में मिलीं दवाओं का मामला हो या फिर प्रतापगढ़ में निरीक्षण का, उन्होंने हर मुद्दे पर सख्त रवैया अपनाया है। वह इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित छोटी-छोटी चीजों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों को दो टूक कहा कि किसी भी स्थिति में मरीजों व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कभी भी किसी भी मेडिकल अस्पताल या सीएचसी पीएचसी अथवा जिला अस्पताल में बगैर किसी पूर्व सूचना के पहुंचेंगे। लापरवाही मिली तो अधिकारियों को नापने में एक पल की देरी नहीं लगायी जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *