ईद पर रक्तदान कर कमाए पुण्य

ईद पर रक्तदान कर कमाए पुण्य
Share

ईद पर रक्तदान कर कमाए पुण्य, मेरठ में आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान ने बकरा ईद के मौके पर लोगों से रक्तदान कर पुण्य कमाने का आग्रह व अपील की है। उन्होंने कहा है कि  मेरठ शहर में प्रतिदिन 500 से 600 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, जंबो पैक आदि की भी आवश्यकता पड़ती है। अगस्त , सितंबर और अक्टूबर माह में इसकी आवश्यकता ओर भी बढ़ जाती है।  रक्त व रक्त उत्पाद किसी प्रयोगशाला में नहीं बनते हैं न हीं किसी फैक्ट्री में बनते हैं। रक्त व रक्त उत्पादों की उपलब्धता केवल रक्तदाताओं के ऊपर ही निर्भर रहती है। उन्हाेंने कहा कि वह   अपने मुस्लिम समाज के सभी भाइयों से विनम्र निवेदन करता हूं कि ईद उल अधा के पावन पर्व (कुर्बानी का पर्व ) पर सभी एक-एक यूनिट रक्तदान कर अपने शहर में रक्त की आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखें। ताकि किसी भी परिवार का कोई सदस्य रक्त की कमी के कारण अपना जीवन न गंवा दे। उन्होंने सभी को ईद उल अधा (कुर्बानी के पर्व) की ढेर सारी शुभकामनाएं देते आग्रह किया कि  आओ चलो, रक्तदान करें। किसी अनजान को, जीवन दान करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वह डॉ अनिल नौसरान जीवांश ब्लड बैंक निकट गुरुद्वारा सेक्टर 3 शास्त्री नगर मेरठ पर भी आकर संपर्क कर सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *