जिला बार में ईद मिलन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज रजत सिंह जैन, अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला, आलोक द्विवेदी, नीरज कुशवाहा अचल नारायण सकलानी
MEERUT/ जिला बार एसोसिएशन मेरठ के प्रांगण में ईद मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजीव कुमार त्यागी (एडवोकेट)अध्यक्ष व संचालन श्री अमित राणा(एडवोकेट) महामंत्री जिला बार एसोसिएशन मेरठ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज रजत सिंह जैन, अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला, आलोक द्विवेदी, नीरज कुशवाहा अचल नारायण सकलानी मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा पूर्व अध्यक्षगण श्री रविन्द्र कुमार सिंह, श्री मिस्बाह उद्दीन सिद्दीकी, वीके शर्मा, राजीव नागर, विक्रम सिंह तोमर पूर्व महामंत्रीगण पंo आनन्द कश्यप, श्री विमल कुमार तोमर, मुकेश त्यागी, नेपाल सिंह, कुंवर विनय सिंह, राजीव शर्मा, मनोज बुटार व डॉo शोएब आदि सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
शौहर ने भूखी प्यासी रख सिगरेट से दागा
सावधान! आटो में हैं मारपीट कर लूट करने वाले