सोतीगंज के कबाड़ी दौड़ा रहे थे सीज टैक्टर

सोतीगंज के कबाड़ी दौड़ा रहे थे सीज टैक्टर
Share

सोतीगंज के कबाड़ी दौड़ा रहे थे सीज टैक्टर, – कंकरखेड़ा पुलिस ने स्टंट के आरोप में किया था टैक्टर सीज-
मेरठ। कंकरखेड़ा थाने में सीज कर खड़ा किया टैÑक्टर सोतीगंज के कबाड़ी हाइवे पर दौड़ा रहे थे। उसी दौरान वहां टैÑक्टर मालिक स्कूटर पर आ धमका। उसने जब अपना टैÑक्टर देखा तो वहां और लोग बुला लिए। टैÑक्टर को रोड पर ही रोक लिया गया। जो टैÑक्टर दौड़ा रहे थे, उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को सोतीगंज का कबाड़ी बताया और यह भी बताया कि टैÑक्टर की धुलाई कराने के लिए लेकर जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि धुलाई के लिए ले जाने के लिए किसने कहा तो उन्होंने थाने के मुंशी का नाम लिया। इस बीच वहां अन्य लोग जमा होने लगे तो खुद को सोतीगंज का कबाड़ी बताने वाले दोनों लोग वहां से गायब हो गए। दरअसल हुआ यह कि 14 अगस्त को जिंजोखर के गेट पर गोलू पुत्र शिव कुमार ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था। वहां जाम लग गया था। जाम में सीओ बताए जाने वाले एक अफसर फंस गए थे। उन्होंने थाना कंकरखेड़ा कॉल की। तुरंत कंकरखेड़ा पुलिस वहां आ धमकी। युवक व टैÑक्टर को थाने ले आए। तीन चार घंटे युवक को थाने में बैठाए रखा। युवक ने बताया कि शाम को उसको यह कहकर छोड़ दिया गया कि जाकर कोर्ट से टैÑक्टर की जमानत करा लें। युवक ने बताया कि 17 अगस्त को वह स्कूटी से थाने की ओर जा रहा था। तभी उसने रास्ते में दो लोगों को अपना टैÑक्टर ले जाते देखा। जब जानकारी की और मुंशी रविन्द्र से बात की तो वह कुछ लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। टैÑक्टर को दोबारा थाना कंकरखेड़ा ले जाकर खड़ा कर दिया। युवक ने बताया कि उसके बाद मुंशी ने दोबारा स्टंट न करने की बात पेपर पर लिखवाकर उसकी सुपुर्दगी में टैÑक्टर दे दिया। युवक ने बताया कि उसने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली थी और एसएसपी से शिकायत करने की बात भी उसने थाने में कही थी। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि सीज किया गया टैÑक्टर परतापुर स्थित वेयरहाउस भेजा जा रहा था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *