फेडरेशन के चुनाव सब्जी मंडी की दुकान नहीं- कर्नल टीपी त्यागी, मतदाता सूची में बदलाव के लिए चुनाव अधिकारी हों जिम्मेदार
गाजियाबाद। पंजीकृत मुख्यालय आर डब्लू ए फेडरेशन , 133 बी मॉडल टाउन ईस्ट ,पर आर डब्लू ए फेडरेशन गाजियाबाद के कार्यवाहक चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के नेतृत्व में फेडरेशन के कुछ विशेष और शीर्ष प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें इंदिरापुरम, वसुंधरा, कविनगर, सिटी, विजयनगर, मोहननगर जोन के चुनिन्दा सदस्य शामिल हुए। बैठक में शामिल सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई कि वो अपने-अपने जोन मे और अपने अपने क्षेत्र मे आर डब्लू ए फेडरेशन के चुनाव की तैयारी करें। फेडरेशन के चुनाव आगामी 20 अप्रैल को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय की देख रेख मे होंगे।
कर्नल त्यागी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि चुनाव अधिकारी मतदाता सूची में बदलाव करना चाहते है और चुनाव की तिथि को बदलना चाहते है। उन्हें इसे सरासर गलत ठहराते हुए इस सबके लिए चुनाव अधिकारी जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के चुनाव सब्जी मंडी की दुकान नहीं है कि अभी नहीं दो घंटे बाद ले जाना। उन्होंने कहा कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को उनकी सेवाओं के बदले वेतन मिलता है जबकि आर डब्लू ए के प्दाधिकारियों को नहीं। उन्होंने कहा कि अधिकारी हमारे समय को बार-बार बर्बाद नहीं कर सकते। चुनाव की तिथि 20 अप्रैल को यदि आगे बढ़ाया गया तो हम इसका विरोध करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को होने वाले आर डब्लू ए फेडरेशन के चुनावो में यदि फेडरेशन का पैनल जीतता है तो सबसे पहले दो समस्याओं प्रदूषण और जल संरक्षण के समाधान के लिए काम किया जाएगा। इस अवसर पर नेमपाल चौधरी, डॉ. आर के आर्या, गोपाल महेश्वरी, डॉ विनीत अग्रवाल, डॉ ऋचा सूद, संध्या त्यागी, आर के गर्ग, राजीव अग्रवाल, विनय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, हरमित सिंह, बलदेव सिंह, अजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र खंडेलवाल, रमा त्यागी, आकाश वशिष्ट, हेमंत यादव, आर डी गोयल, डॉ पवन कौशिक व डी के शर्मा आदि शामिल हुए।
1 week ago
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!
गर्ल्स कालेज के पास शराब का ठेका