भाजपाइयाें को चाहिए ऐसी प्रत्याशी, आला कमान को बतायी भाजपाइयों ने पसंद, महापौर प्रत्याशी को लेकर इन दिनों मेरठ के भाजपाई अपनी पसंद बताने का अभियान छेड़े हैं। उनका कहना है कि आरक्षण क्रम के मानकों को पूरा करने वाले यदि कोई महिला प्रत्याशी हो और साथ ही पंजाबी भी हो तो इसका सीधा फायदा चुनाव में विपक्ष से निपटने में होगा। अनेक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो चाहते हैं कि महिला व पंजाबी होना ही काफी नहीं है, इन देनों कैटेगरी के अलावा पंजाबी महिला प्रत्याशी का शिक्षित होना भी जरूरी है। उन्होंने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार से कैंट बोर्ड में उपाध्यक्ष के तौर पर बीना वाधवा पूरे विपक्ष पर भारी पड़ती थीं, उसी तर्ज पर मेरठ नगर निगम में भी भाजपा का परचम लहराया जाना चाहिए। इसके अलावा आला कमान को जो फेरिस्त कार्यकर्ताओं की ओर से भेजी गयी है उसमें प्रत्याशी ऐसी हो जिसको पूर्व में चुनाव लड़ने व विरोधी प्रत्याशी को पटखनी देने का गुर भी आना चाहिए। ये तमाम गुण जिस भी महिला होने के साथ साथ पंजाबी प्रत्याशी में हो, उसको यदि महापौर का चुनाव लड़ाया जाए तो तमाम चीजें आसान हो जाएंगी। महापौर के पिछले चुनाव की तर्ज पर पार्टी को शिकस्त का मुंह नहीं देखना होगा। वर्ना पिछले चुनाव में जो फजीहत महापौर के चुनाव में हुई उसके घाव आज भी रिसते हैं। जो भी फैसला प्रत्याशी को लेकर लिया जाए तमाम चीजें यानि प्रत्याशी के तमाम गुण देखने के बाद ही लिया जाएगा तो कार्यकर्ता भी लगन के साथ चुनाव में उतरेंगे। ऐसी महिला प्रत्याशी जीत की गारंटी होगी। इसीलिए कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए सबको साथ लेकर चलने वाली कोई महिला पंजाबी जाट प्रत्याशी उतारी जाए। इसके अलावा प्रत्याशी ऐसी भी हो जिसकी मुस्लिमों व दलितों में भी अच्छी पकड़ हो। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने नाम तय करने वालों को बता दिया है।