सदर में नकली का भी कारोबार

Share

सदर में नकली का भी कारोबार,
मेरठ/सदर के थोक मार्केट से कोई चाय, कॉफी, ब्रांडेड कंपनी के मसाले, टॉयलेट क्लीनर, ब्रांडेंड कंपनी का शैंपू जो भी आज ब्रांडेड समझ कर यूज कर इस बात की कोई गारंटी नहीं कि वह नकली ना हो या फिर एक्सपायरी ना हो। गुरूवार को सदर के गंज बाजार दाल मंड़ी तथा चाणक्यपुरी समेत तीन स्थानों पर पुलिस को लेकर मारे गए कंपनी के छापों में करोड़ों रुपए कीमत का नकली व एक्सपायरी सामान बरामद हुआ है। सबसे हैरानी भरी व परेशान करने वाली बात यह है कि जिनके यहां छापे मारे गए हैं उनकी गिनती सदर दाल मंड़ी के थोक कारोबारियों में की जाती है। आमतौर पर यह समझा जाता है कि यदि थोक की दुकान से कोई चीज लाएंगे तो वह ठीक होगी, लेकिन सदर में तो करोड़ों का कारोबार थोक की दुकानों पर ही किया जा रहा है।
एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई
दरअसल कुछ ब्रांडेड कंपनियों के पास लगातार प्रोडक्टर को लेकर शिकायतें पहुंच रहीं थीं। जिसके बाद गुरूवार को ब्रांडेड कंपनियों के लिए मार्केट का क्वालिटी कंट्रोल का काम देखने वाली एक कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार हाडा  एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिले। पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले में कार्रवाई कराने के आदेश दिए। उसके बाद एसपी सिटी की एक टीम व थाना सदर बाजर पुलिस ने कंपनी की टीम के साथ सदर गंज बाजार दाल मंड़ी में राकेश जैन उर्फ राखी, चाणक्यपुरी में प्रकाश केसरी पुत्र कुंजी लाल गुप्ता व विशाल गुप्ता के यहां दबिश दी। इसके अलावा ढोलकी मोहल्ला स्थित जैन धर्मशाला में बनाए गए गोदाम पर दबिश दी गयी। इन तमाम स्थानों पर नकली व एक्सपायरी माल जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी गयी है, मिला। इस मामले में पुलिस ने राकेश जैन उर्फ राखी को हिरासत में ले लिया। थाना सदर बाजार में उनसे पूछताछ की जा रही है।  कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यहां से ब्रांडेड कंपनियों के शेंपू, कॉफी, टॉयलेट क्लीनर, पैकेड मसाले, प्रिमियम क्वालिटी की चाय समेत रोजमर्राह में काम आने वाला तमाम सामान ऐसा मिला है जो या ते नकली है या फिर एक्सपाइयरी है। हालाांकि संजीव कुमार हांडा ने साफ किया कि एक भी सामान ऐसा नहीं जिसको ड्यूप्लीकेट कहा जा सके।
जांच करने वाले जांच के दायरे में
कंपनी के जो अधिकारी पुलिस को लेकर सदर ढोलकी मोहल्ला स्थित जैन धर्मशाला में छापा मारने पहुंचे थे। उन्होंने पहले तीन दिन तक कार्रवाई जारी रहने की बात कही थी। इस अधिकारी ने बताया था कि इतना ज्यादा माल है कि कार्रवाई में तीन दिन जरूर लग जाएंगे, लेकिन बाद में ना जाने ऐसा क्या हुआ कि महज तीस मिनट में ही कार्रवाई की इतिश्री कर ली गयी। इसको लेकर जब इस अधिकारी से सवाल किया तो वो सवालों से पिंड छुडाते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नकली सामान की शिकायत पर सदर में कुछ इलाकें में कंपनी के लोगों ने पुलिस को साथ लेकर जांच पड़ताल की है। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। कंपनी की तहरीर के आधार पर लिखा पढ़ी की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *