किसान की आय और घट गई है,
भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की जिला मासिक पंचायत ग्राम टेहरकी में की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निखिल राव ने की जिसमे 15 तारिख को गन्ना मूल्य वृद्धि, आवारा पशु, और किसानो से ट्यूबवेल का अवैध बिल के मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसको सभी संगठन साथी और ग्राम वासियों ने पुरजोर समर्थन देने की बात की मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष निखिल राव ने कहा की गन्ने का पराई सत्र चलने वाला है लेकिन अभी तक गन्ने का मूल्य भी निर्धारित नही किया गया है जिससे किसान बहुत हताश ह सरकार किसानो की दुगनी आय की बात करती है लेकिन किसान की आय और घट गई है अगर सरकार का यही रवाया रहा तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक किसानो की मांगे पूरी नहीं होती मासिक पंचायत में हमारे साथ जिला उपाध्यक्ष अंकित तोमर, युवा ब्लॉक अध्यक्ष याकूब सेफी, ब्लॉक अध्यक्ष सरधना अकरम, यूवा तहसील अध्यक्ष सहदेव पाल, मोहित पाल, आस मोहोमंद, मोसिन, मुनफिद, मुजाहिद, कुलदीप सैनी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे !!
@Back Home