किसानों को ना हो कोई परेशानी-एमडी ईशा

चैकिंग चल रही है-बचें FIR से
Share

किसानों को ना हो कोई परेशानी-एमडी ईशा,

मेरठ/पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने अधिशासी अभियंता वितरण को निर्देश दिए है कि किसानों को गन्ने की पिराई एवं केन क्रेशर सत्र आरंभ होने के मद्देनजर कोल्हू/ केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर लगाकर कनेक्शन दिए जाएं। एमडी ने बताया कि मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर आदि के सभी उपभोक्ताओं को इस आश्य की अतिरिक्त जानकारी भी दी गयी है। वर्तमान में अस्थायी कनेक्श में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मीटर स्थापित कर, झटपट योजना में एलएमवी-9 श्रेणी के अन्तर्गत कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी कनेक्शन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर कोल्हू/केन क्रेशर के आनलाईन अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन करलाभान्वित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता सम्बन्धित खण्ड/उपखण्ड कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर भी कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन प्राप्त कर सकते हैं। कोल्हू/केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआई से की जायेगी। समस्त कोल्हू/केन क्रेशर संयोजनों के बिल, प्रति माह आॅनलाईन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर, एम०आर०आई० से प्राप्त रीडिंग एवं डिमाण्ड के आधार पर ही बनाये जायेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अस्थायी कनेक्शन लेकर ही कोल्हू/केन क्रेशर चलायें ताकि एफआईआर एवं भारी जुमार्ने से बचा जा सके। कोल्हू/केन क्रेशर के संयोजनों की आकस्मिक जॉच, विभाग द्वारा करायी जा रही है। आकस्मिक चेकिंग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केन क्रेशर चलता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *