आबूलेन पर पिता पुत्र का फोड़ा सिर

आबूलेन पर पिता पुत्र का फोड़ा सिर
Share

आबूलेन पर पिता पुत्र का फोड़ा सिर,

सिर पर कटर मार कर पिता पुत्र को किया जख्मी
मेडिकल स्टोर संचालक गाड़ी का शीशा कराने पहुंचा था वीरबाला पथ
आरोपी पूर्व में भाजपा नेता के डा. पुत्र के सिर में घुसा चुका है पेंचकस
मेरठ। सदर बाजार थाना के वीरबाला पथ स्थित त्यागी ग्लास पर गाड़ी के शीशा सही कराने गए मेडिकल स्टोर संचालक व उसके पिता को शीशा काटने का कटर सिर में मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में तहरीर दी गयी है। हालांकि आरोपी की ओर से भी एक तहरीर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार अक्ष गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी सुभाष नगर थाना सिविल लाइन मंगलवार की शाम को अपनी होंडा गाड़ी का शीशा सही कराने के लिए अपने दो दोस्तों अभिषेक जैन व अविरल रस्तौगी के साथ वीरबाला पथ स्थित त्यागी ग्लास पर गए थे। थाने में दी गयी तहरीर में अक्ष ने पुलिस को बताया कि शीशा की फिटिंग को लेकर उनकी त्यागी ग्लास के रणविजय सिंह त्यागी से कहासुनी हो गई। वह मारपीट पर उतर आए। अक्ष के दोस्त अविरल ने जब विरोध किया तो उसको चांटा मार दिया। वहां काम करने वाले स्टाफ ने भी मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड से कई प्रहार कर दिए। अविरल ने अपने पिता राजेश रस्तौगी को पूरी घटना की जानकारी दी तो वह अपने रिश्तेदार राहुल जैन को लेकर वहां पहुंच गए। एक अन्य शख्स भी इनके साथ था। अक्ष का कहना है कि रणविजय त्यागी व उनकी दुकान पर काम करने वाले युवकों ने उन के अविरल व उसके पिता राजेश तथा राहुल जैन के सिर पर शीशा काटने के कटर से प्रहार कर उन्हें गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। वहां हंगामा हो गया। घायल अवस्था में पिता पुत्र व राहुल जैन थाना सदर बाजार पहुंचे। वहां से पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां डाक्टरी के बाद तीनों घायल बाद में गढ़ रोड स्थित नीलकमल नर्सिंगहोम में भर्ती हो गए। सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। दरअसल नील कमल नर्सिंगहोम में राजेश रस्तौगी मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। तहरीर के आधार पर सदर पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
व्यापारी नेता पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री अंकुर गोयल, दीपक शर्मा, राहुल जैन आदि नर्सिंगहोम पहुंचे। अजय गुप्ता ने एसएसपी को घटना की जानकारी दी। अंकुर गोयल ने सीओ सदर से बात कर मामले में आरोपी पर कार्रवाई का आग्रह किया।

भाजपा नेता पुत्र के सिर में घोप दिया था पेंचकस
करीब छह माह पूर्व भाजपा नेता अमन गुप्ता के पुत्र वेदांत कंसल के सिर में भी त्यागी ग्लास सैंटर के मालिक ने पेंचकस घोप दिया था। उक्त मामले को लेकर खूब बवाल हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर भी दी गयी थी। यह भी पता चला है कि इस घटना के अलावा भी पूर्व में एक और ऐसी ही घटना यहां हो चुकी है।

मारपीट में घायल राहुल जैन सदर के ज्योतिषाचार्य
त्यागी ग्लास पर हुई घटना मे अक्षत व राजेश रस्तौगी के अलावा तीसरे घायल राहुल जैन सदर के ज्योतिषाचार्य हैं। उनके हमले की जानकारी मिलने पर सदर से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पुलिस से हमला करने के मामले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *