मेरठ। पिता होमगार्ड हैं और बेटे को पुलिस ने मोबाइल लूट मामले में गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीती 18 मई को लूट की यह वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब तहकीकात शुरू की उसके बाद
मेरठ होमगार्ड का बेटा अपने दोस्त के साथ मिलकर शहर में मोबाइल लूटने की वारदात कर रहा था। 18 मई को लिसाड़ी गेट थाने के पास से मोबाइल लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
न्यू इस्लामनगर निवासी अबू बकर से लिसाड़ी गेट चौराहे के पास मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। एक फुटेज में लुटेरों की बाइक ट्रेस कर ली गई। इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई और इनकी धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई। दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने रविवार को विकासपुरी से दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सुहैल पुत्र सलीम निवासी जाकिर कॉलोनी और उसके साथी समद के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुहैल का पिता सलीम होमगार्ड है और वर्तमान में मेडिकल थाने में तैनात है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सुहैल और उसके साथी समद निवासी जाकिर कॉलोनी ने पूर्व में 10 से 12 मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया है
मारपीट करने वाले बरातियों पर मुकदमा
मेरठ। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम एक शख्स से मारपीट करने वाले चार बारातियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित विभोर पुत्र विनोद ने बताया कि 23 मई को रात करीब 11 बजे तरंग विवाह मंडप में बारात आयी हुई थी। सैक्टर तीन जहां विभोर का आॅफिस है, वहां पर खडेÞ थ्री व्हीलर में बारात में आए चार लोगों ने तोड़ शुरू कर दी। जब उनका विरोध किया तो गोली गलौच पर उतर आए। विभोर ने बताया कि जब उसके पिता ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट व गाली गलौच की गयी। शोर होने पर मारपीट करने वाले धमकी देकर भाग गए। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पति व सास ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
मेरठ। पांच लाख व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट करने वाले दहेज लोभी पति, सास व ससुर के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर थाना नौचंदी पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2015 को आकाश पुत्र राजकुमार कंसल से हुई थी। शादी में 25 लाख खर्च किए गए थे। इसके बाद भी पति अकाश, ससुर राजकुमार व सास कुंती कंसल आए दिन मारपीट करते थे। दहेज के लिए उसको परेशान किया करते थे। उत्पीड़न के तमाम हथकंडेÞ अपनाते थे। पीड़िता ने बताया कि अब पांच लाख व कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न किए जाने की वजह उसकी जिंदगी जहनुम बना दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
दो दिन तक होती रही चोरी बेखर रही पुलिस
जनता की परेशानी से नुमाइंदे बे खबर
प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेता