हर्ष पर स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां डकैती डालने का लगा था आरोप, थाना नौचंदी क्षेत्र में 25 दिसम्बर में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां पड़ी थी डकैती, एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई युवती से दोस्ती, अब प्रेमिका के परिवार से मिल रही जान धमकी।
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में 25 दिसंबर को हुए कथित डकैती कांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस केस में मुख्य आरोपी बनाए गए युवक हर्ष ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उस पर लगाया गया डकैती का आरोप झूठा और पूरी तरह से साजिश था। हर्ष ने दावा किया कि वह स्पोर्ट्स कारोबारी की बेटी सुप्रज्ञा से प्रेम करता है और अब दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है। हर्ष और सुप्रज्ञा ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उनका कहना है कि सुप्रज्ञा के परिजन, विशेष रूप से उसके पिता, जो कि एक स्पोर्ट्स कारोबारी हैं, दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी मुलाकात।
परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे हर्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसकी और सुप्रज्ञा की जान-पहचान करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। जब लड़की के परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। हर्ष का आरोप है कि लड़की के पिता ने इस रिश्ते को खत्म कराने के लिए उसे डकैती के झूठे केस में फंसा दिया। उसने कहा, “25 दिसंबर को जिस डकैती की बात की जा रही है, उसमें मेरा कोई हाथ नहीं। असल में, कारोबारी की पत्नी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के जरिए यह सारा खेल रचा और बाद में मुझ पर आरोप मढ़ दिया गया।”
कारोबारी की बेटी ने पिता पर लगाए आरोप।

सुप्रज्ञा ने भी अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा, “मेरे मां-बाप को हमारे प्यार और शादी से दिक्कत है। वे हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमें किसी भी समय खतरा हो सकता है। इसलिए हमने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है।” सुप्रज्ञा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से हर्ष के साथ मंदिर में शादी की है और वह बालिग है। उसने अपने परिजनों से किसी भी प्रकार के संबंध रखने से इनकार कर दिया।
आरोपों की गंभीरता से करवाई जाएगी जांच।
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि हर्ष और सुप्रज्ञा द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन इस प्रेम कहानी और डकैती के कथित आरोपों की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं।इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
जो जिस हाल में था जान बचाकर भागा
सोतीगंज में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा